ताजा समाचार – dastak today https://dastaktoday.in Hindi News Fri, 21 Mar 2025 13:41:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://dastaktoday.in/wp-content/uploads/2023/10/wp-1696837623169-150x150.png ताजा समाचार – dastak today https://dastaktoday.in 32 32 स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड का डाक 20 लाख 3100 की अधिकत्तम राशि बोलने वाले मो. जबादुल हक़ को दिया गया.. https://dastaktoday.in/archives/15584 https://dastaktoday.in/archives/15584#respond Fri, 21 Mar 2025 13:41:32 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15584

प्रदीप कु. शर्मा : ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में दिन शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह की उपस्थिति में बस स्टैंड व शौचालय का खुला डाक किया गया. स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड के लिए 20 लाख 3100 की अधिकत्तम राशि बोलने वाले मो. जबादुल हक़  को दिया गया. जबकि इस डाक में कुल तीन लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे से सबसे अधिक राशि की बोली मो. जबादुल हक़ ने लगाई जबकि दूसरे स्थान पर आलोक यादव ने 20 लाख के करीब की बोली लगाई | जिसके बाद सबसे उची राशि की बोली लगाने वाले मो.  जबादुल हक़ को दे दिया गया |


इसके साथ ही बस स्टैंड में बने शौचालय का भी खुला डाक किया गया जो करीब 2 लाख में लक्ष्मन झा के नाम दिया गया |



कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह व सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड का डाक किया गया.
डाक के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें तीन आवेदनकर्त्ता उपस्थित हुए. जिसमे से सबसे उची बोली लगाने वाले आवेदनकर्त्ता मो. जबादुल हक़ को 20 लाख 3100 में दिया गया,,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15584/feed 0
मंत्री जिवेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर बताया https://dastaktoday.in/archives/15551 https://dastaktoday.in/archives/15551#respond Mon, 03 Mar 2025 10:54:19 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15551

मंत्री जिवेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर बताया

नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि लगभग 3.17 लाख करोड़ रुपए का यह बजट बिहारवासियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा. बजट में महिला, किसान, युवा, शोषित, वचिंत और गरीब तबके का खास ख्याल रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के संकल्प से बिहार का विकास होगा. प्रधानमंत्री जी ने भागलपुर में किसान सम्मान समारोह के दौरान बिहार के किसानों के उत्थान पर जोर दिया था. उनके मार्गदर्शन में बिहार सरकार ने इस बजट में किसानों पर विशेष ध्यान दिया है.अरहर और मूंग दाल को एमएसपी पर लेने का फैसला किया है. साथ ही, सुधा डेयरी की तर्ज पर अब हम किसानों से सब्जियां भी खरीदेंगे.


सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है, जो बहुत ही सराहनीय है. हमारी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम महिलाओं की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रख रहे हैं. हर पंचायत में सरकार विवाह मंडप बनाएगी. जहां गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे. बड़े शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस सर्विस की भी शुरूआत होगी.

माननीय मंत्री ने विशेष रूप से नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए की गई घोषणाओं के लिए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद दिया. सरकार ने राज्य के चार शहरों (पटना, मुजफ्फरपुर,भागलपुर और बिहारशरीफ) में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भागलपुर के लिए कुल 980 करोड़ रुपए, पटना के लिए 836.27 करोड़ रुपए. मुजफ्फरपुर के लिए 886.48 करोड़ रुपए और बिहारशरीफ के लिए 755.25 करोड़ रुपए जारी किए हैं.

मंत्री जिवेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक स्वीकृत 2 करोड़ 65 लाख 295 आवासों में से 1 करोड़ 42 लाख 450 आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की. इसके अलावा राज्य के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अब तक सभी नगर निकाय खेले में शौच मुक्त घोषित हो चुके हैं. 56 नगर निकाय को ODF+ घोषित किया गया है. जबकि पटना नगर निगम को Water+ घोषित किया गया है. इसके लिए माननीय मंत्री ने लोगों का भी आभार जताया.

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15551/feed 0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से जिले का होगा विकास? https://dastaktoday.in/archives/15509 https://dastaktoday.in/archives/15509#respond Sat, 11 Jan 2025 11:13:11 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15509

प्रदीप कु. शर्मा,किशनगंज : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है ऐसी बीच 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज के एक दिवसीय दौरे पर आ सकते है जिसको ले कर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गयी है लगातार जिला पदाधिकारी विशाल राज जिले के चिन्हित विभिन्न स्थानों का जायजा ले रहे है जहा मुख्यमंत्री के आगमन होने की संभावना है,, मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के बीच जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही,, ऐसो कयास लगाई जा रही है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठाकुरगंज को जिला से सीधा जोड़ने वाली महानंदा नदी पर बनने वाली बेसिन का शिलान्यास भी कर सकते है जिसको ले कर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गयी है,, यह प्रोजेक्ट ठाकुरगंज सहित जिले के लिए सोने पे सुहागा साबित होंगी,, जिससे आवागमन सुलभ तो होगा ही साथ ही जिले के विकास में मदद मिलेगा,,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15509/feed 0
बेटी की जन्मदिन पर पिता ने पौधारोपण कर मनाया जन्म दिवस, https://dastaktoday.in/archives/15394 https://dastaktoday.in/archives/15394#respond Sun, 03 Nov 2024 13:19:06 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15394



स्वच्छ ऑक्सीजन के लिए पेड़, पौधा अतिआवश्यक हैं | पेड़ लगाने से ऑक्सीजन मिलता हैं, साथ ही पर्यावरण को साफ सुथरा व संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधों का विशेष योगदान है। समाज में पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ संदेश देने के उदेश्य से ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड 2 निवासी संदीप शर्मा ने अपनी पुत्री अंशिका के जन्मदिन को अनोखे तरीके से मनाया, श्री शर्मा ने ठाकुरगंज नगर वार्ड 6 स्थित महाभारत कालीन माने जाने वाला पोखर जो अब पार्क बना गया है जिसमे पेड़ लगा कर उन्होंने पर्यावरण बचाने के संदेश दिए| संदीप शर्मा ने बताया की कुछ वर्षो में ठाकुरगंज क्षेत्र में पैरों की संख्या बहुत घटी है, जिस कारण पर्यावरण में तेजी से बदलाव लिए, पहले के मुताबिक अभी पर्यावरण कुछ हद तक ठीक नहीं रहा | इसलिए जरुरी हैं की सभी को एक पेड़ जरुर लगाना चाहिए, मैंने अपनी पुत्री के चौथे जन्मदिवस पर पेड़ लगाने का निर्णय लिया और अपनी पुत्री को भी साथ रख कर उससे भी ये बताया की पेड़ जरुर लगाना चाहिए अगर मौका मिले तो,,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15394/feed 0
शांति समिति की बैठक में नगर में बढ़ रहे जाम का मुद्दा रहा अहम https://dastaktoday.in/archives/15360 https://dastaktoday.in/archives/15360#respond Sat, 26 Oct 2024 12:26:18 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15360

शांति समिति की बैठक में नगर में बढ़ रहे जाम का मुद्दा रहा अहम

प्रदीप कु. शर्मा. किशनगंज : आगामी दीपावली, माँ कालीपूजा, छठ महापर्व से पूर्व प्रशासन व जनप्रतिनिधि एवं आम जनों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई |
जिसमे पर्व में किए जाने वाले व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई | साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताई गई | ठाकुरगंज थाना परिसर में दिन शनिवार को आगामी दीपावली, माँ कालीपूजा, छठ महापर्व से पूर्व प्रशासन व जनप्रतिनिधि एवं आम जनों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई | बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सबसे पहले एक नगर में टोटो व टेम्पू चालकों एवं अवैध रूप से लगा रहे दुकानदारों को कार्यवाई की मांग करने लगे, ज्ञात हो की ठाकुरगंज नगर में बढ़ती जनसंख्या के कारण पंचायतों से सैकड़ो टोटो चालक नगर में प्रवेश करने हैं जिसके और सड़को पर अवैध तरीके से खरे कर जाम की स्थिति को उत्पन्न करते हैं जिसके कारण कई बार मरीजों को कंधे पर उठा कर ले जाता देखा गया है | ऐसा नहीं हैं की जाम से निजात के लिए जिला प्रशासन किशनगंज की ओर से पहल नहीं की गई बल्कि पूर्व में पत्र भी जारी की गई हैं यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले ठाकुरगंज नगर पंचायत मुख्यपार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल ने कार्यपालक पदाधिकारी, न. पं. ठाकुरगंज को पत्र लिख कर ठाकुरगंज नगर के हॉस्पिटल मोर, स्टेशन रोड, बस स्टेशन के पास, पेट्रोल पंप के पास आदि जगहों पर लग रहे जाम से निजात के लिए भी लिखे हैं, पर सभी प्रयास ठन्डे बस्ते में चला गया | कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से कोई कार्यवाई नहीं की गई बल्कि उल्टा अवैध जाम और बढ़ता जा रहा | बैठक में ठाकुरगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मंगलेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, अंचलधिकारी ठाकुरगंज, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष, भाजपा नेता बिजली सिंह, पूर्व न. पं. अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, पूर्व न.पं. उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, किसनबाबू पासवान, उत्तम दास, आदि उपस्थित थे |

बैठक में क्या निर्णय लिया गया

ठाकुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में जाम की समस्याओ से निपटने के लिए जल्द ही अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा, साथ ही टोटो स्टैंड भी बनाई जाएगी | जिससे जाम न लगे अगर इसके बाद भी टोटो या अन्य वाहन जाम का कारण बनती हैं तो उसपर जुर्माना लगाया जा सकता हैं |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15360/feed 0
Thakurganj न. पं. वार्ड 8 व 10 पहुंची जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम,,,,, https://dastaktoday.in/archives/15334 https://dastaktoday.in/archives/15334#respond Fri, 18 Oct 2024 16:03:53 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15334

बिहार स्पॉन्सरशिप योजना योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा 4000₹/माह

Sponsorship Yojana 2024 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ


आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए नीतीश केबिनेट की सरकार ने Sponsorship Yojana 2024 की शुरुआत की हैं जिसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो गरीबी रेखा के निचले पायदान पर हैं या जिसके माता पिता में से कोई एक भी गंभीर जानलेवा बीमारी से ग्रसित हैं या फिर दोनों में से कोई एक की मृत्यु हो गई है, उन्हें बिहार स्पॉन्सरशिप योजना योजना के तहत प्रत्येक माह 4000 रु. दिए जायेंगे,
जिसके तहत सुचना मिलने पर दिन शुक्रवार को किशनगंज जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 5 ऐसे घरों में गई जो आर्थिक रूप से कमजोर व जिनके घर में कोई इनकम करने वाला नहीं था कुछ ऐसे भी घर थे जिसमे बच्चों के माता व पिता दोनों की मृत्यु हो गई और अब तक उन्हें सरकारी सहायक नहीं मिल सकी, ताजुब की बात तो यह है की नगर पंचायत कार्यालय के पास वार्ड 8 में ही पांच ऐसे बच्चे मिले जिनके सीर से 4 वर्ष पूर्व पिता का साया ही उठ गया फिर भी अब तक कोई पूछने वाला तक नहीं आया | जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने सभी बच्चों से मिल कर उन्हें हर संभव मदद की बात कही, टीम में मनोज कुमार सिंह, परियोजना समन्वय चाइल्ड हेल्पलाइन किशनगंज, अब्दुल कयूम, चाइल्ड हेल्पलाइन
कुन्दन कुमार, केस वर्कर के साथ – साथ वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, मनोज चौधरी, शशि कोसी रोक्का, प्रदीप शर्मा, अंजलि मंडल व अन्य मौजूद थे |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15334/feed 0
नगर पंचायत में आवारा कुत्तों का आतंक होगा ख़त्म, आवारा कुत्तों के खिलाफ विभाग ने जारी किया पत्र… https://dastaktoday.in/archives/15290 https://dastaktoday.in/archives/15290#respond Sat, 05 Oct 2024 17:59:21 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15290

नगर पंचायत में कुत्तों का आतंक होगा ख़त्म, सख्त हुआ विभाग…..

अब बिहार के नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम के अधिकारी पकरेंगे आवारा कुत्ते, जिसके लिए विभाग से आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं, बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव राजेश्वर राज के ने सभी नगर आयुक्त, नगर निगम, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से आवारा कुत्तों से बच्चों के बचाव एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने एवं कृत कार्रवाई से सम्बंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने कि कहा हैं,,


पत्र में साफ़ साफ़ दर्शाया गया हैं कि ministry of housing and Urban Affairs, Government of india के पत्रांक 11025/30/2024 द्वारा दिनांक 25 – 07 – 2024 से NCPCR के संदर्भ में आवारा कुत्तों से बच्चों के बचाव के लिए सुरक्षा हेतु प्राप्त पत्र के माध्यम से कार्रवाई के संबंध में एक पत्र लिखा गया हैं, जिसके लिए अब सभी नगर पंचायत व निगम में टीम गठित कि जा रही, बहुत जल्द नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक ख़त्म होने वाला हैं, यह आदेश किशनगंज जिले के सभी नगर को दे दी गई हैं |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15290/feed 0
आईजी ips shivdeep lande ने दिया इस्तीफा… https://dastaktoday.in/archives/15196 https://dastaktoday.in/archives/15196#respond Thu, 19 Sep 2024 08:29:03 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15196

पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप वामनरावलांडे ने अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी खुद दी हैं फेसबुक पोस्ट के मध्यम से उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी साझा की हैं

Oplus_131072
]]>
https://dastaktoday.in/archives/15196/feed 0
नगर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए कराई गई टेंडर https://dastaktoday.in/archives/14999 https://dastaktoday.in/archives/14999#respond Mon, 02 Sep 2024 09:27:48 +0000 https://dastaktoday.in/archives/14999


विशेष खबर : ठाकुरगंज नगर पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा टेंडर कराई गई जो 01-09-2024 से लागु कर दी गई जिसके बाद P.V.S फेसलिटी मनेजमेंट नामक एक निजी कंपनी ने ठाकुरगंज नगर में सफाई के कार्य प्रारम्भ कर दिया, ज्ञात हो की नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 09-07-2024 कों अल्पकालीन ई-निविदा आमंत्रित की गई थी जिसकी ई-टेंडरिंग संख्या -01/2024-25 हैं ठाकुरगंज नगर पंचायत स्वच्छता पदाधिकारी रितिक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दिन रविवार कों अग्रीमेंट की गई यह जिसके बाद P.V.S फेसलिटी मनेजमेंट द्वारा सफाई के कार्य किए जा रहे, जो इस वर्ष पिछले वर्ष के मुताबिक 10% राशि बढ़ाई गई हैं यह कंपनी सुबह-शाम सफाई का कार्य करेगी, उन्होंने राशि का जिक्र करते होते बताया की करीब 13 लाख 95 हजार की राशि प्रत्येक माह दी जाएगी, पुरे मामले में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने भी बताया की टेंडर हो चुकी हैं,  तो वही कंपनी के प्रभरी निरिक्षक दिलीप सिंह ने बताया 1 सितम्बर टेंडर प्राप्त हुई, जिसके बाद नगर की सफाई व्यवस्था में मै,  और हमारे कर्मी लग गए, ( नोट : dastaktoday न्यूज़ इस दाबे की पुस्टि नहीं करता )

रितिक कुमार, स्वच्छता  पदाधिकारी
]]>
https://dastaktoday.in/archives/14999/feed 0
वार्ड 7 स्थित मदरसा भवन की बदलेंगी तस्वीर, मिलेगा भवन dastaktoday पर चली थी खबर https://dastaktoday.in/archives/14923 https://dastaktoday.in/archives/14923#respond Tue, 06 Aug 2024 14:21:02 +0000 https://dastaktoday.in/archives/14923

वर्ष 1965 में बनाई गई थी यह मदरसा, अब जान हथेली पर रख बच्चे ले रहे तालीम जिसके बाद स्थानीय लोगो की शिकायत मिलने पर जिसकी खबरे 31 जुलाई कों Dastaktoday news पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई

फेसबुक पर

जिसके आलोक में महज 7 दिनों के भीतर प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज ने प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी कों निर्देशित करते हुए जाँच करने कों कहा जिसके बाद मामले की गंभीरता कों देखते हुए प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी अद्वितीय राय वार्ड 7 स्थित मदरसा इस्लाहुल मुसलमीन पहुँचे , इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह भी मौजूद थे इस दौरान मुख्यपार्षद ने भी कहा नगर पंचायत वार्ड 7 स्थित मदरसा संख्या 528 की हालत जर्ज़र हैं , जान हथेली पर रख बच्चे लेते है तालीम जिसका जल्द  नए सिरे से निर्माण जरुरी हैं तो वही अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने हर संभव मदद के आश्वासन दिए | इस दौरान सिकंदर पटेल, मयंक सांडिल्य, खालिक अंसारी, मो. सईद ( शिक्षक ) अख्तर अंसारी, मनोज चौधरी, सम्भु राय, मुख़्तार, मो. वाहिद, मो. मकसूद, मो. कैसर भी मौजूद थे |

कब मिला था मदरसा कों राशि 👇

जिसके बाद वर्ष 2009 में तत्कालीन विधायक गोपाल अग्रवाल के द्वारा सौंदर्यकरण के लिए राशि हुई थी खर्च, जिसके बाद से अब तक जर्जर अवस्था में बड़े दुर्घटना का कों दे रहा दावत

]]>
https://dastaktoday.in/archives/14923/feed 0