जिला – dastak today https://dastaktoday.in Hindi News Wed, 26 Mar 2025 14:27:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://dastaktoday.in/wp-content/uploads/2023/10/wp-1696837623169-150x150.png जिला – dastak today https://dastaktoday.in 32 32 स्वास्थ्य जागरूकता की लहर, प्रेस क्लब में विशेष कैंप आयोजित… https://dastaktoday.in/archives/15589 https://dastaktoday.in/archives/15589#respond Wed, 26 Mar 2025 14:27:57 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15589

एनसीडी स्क्रीनिंग: पत्रकारों के लिए विशेष कैंप, कलम की ताकत के साथ अब सेहत भी रहेगी दुरुस्त

स्वास्थ्य जागरूकता की लहर, प्रेस क्लब में विशेष कैंप आयोजित

अब तक 2,33,815 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, हर नागरिक के लिए जरूरी है यह स्वास्थ्य जांच

“बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है – सतर्क रहना और नियमित जांच करवाना!”

किशनगंज, 25 मार्च ।


हमारे समाज में पत्रकारों की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी एक डॉक्टर या शिक्षक की। खबरें लिखने, सच्चाई को उजागर करने और समाज को जागरूक करने में व्यस्त रहने वाले ये लोग अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अब सेहत को नजरअंदाज करने का समय नहीं है, बल्कि सतर्क रहने का वक्त है! इसी उद्देश्य से आज किशनगंज प्रेस क्लब में एनसीडी स्क्रीनिंग विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों, फोटोग्राफरों और मीडिया कर्मियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन, बीएमआई और अन्य जरूरी स्वास्थ्य जांच की गई। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया की हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अन्य गैर-संचारी रोग (NCD) आज दुनिया भर में मौतों का एक बड़ा कारण बन रहे हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि ये बीमारियां चुपचाप शरीर को अंदर से कमजोर कर देती हैं और जब तक इनके लक्षण प्रकट होते हैं, तब तक मामला गंभीर हो सकता है। लेकिन सही समय पर स्क्रीनिंग और इलाज से इनका प्रभावी नियंत्रण संभव है।

पत्रकारों के लिए जरूरी है स्वास्थ्य जांच – डीएम विशाल राज
इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा “पत्रकार दिन-रात खबरों की दौड़ में रहते हैं, लेकिन अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते। एनसीडी बीमारियां छुपकर हमला करती हैं, और जब तक इनके लक्षण दिखते हैं, तब तक मामला गंभीर हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति, खासकर पत्रकार, अपनी नियमित जांच कराएं।”
एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान में अब तक 2,33,815 लोगों की हुई जांच
सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने बताया कि जिले में एनसीडी स्क्रीनिंग विशेष अभियान तेजी से चल रहा है और अब तक 2,33,815 लोगों की जांच पूरी हो चुकी है।उन्होंने कहा “यह अभियान सिर्फ एक जांच प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लोगों को स्वस्थ रखने और गंभीर बीमारियों से बचाने की एक रणनीति है। हम हर व्यक्ति तक यह सुविधा पहुंचाना चाहते हैं।
एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी का निरीक्षण, जागरूकता पर जोर
आज के शिविर का निरीक्षण कर रही एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी ने कहा की “पत्रकार समाज की आवाज होते हैं, लेकिन उन्हें अपनी सेहत की भी चिंता करनी होगी। एनसीडी स्क्रीनिंग सिर्फ एक जांच नहीं, बल्कि एक बचाव योजना है, जो हमें भविष्य की गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। “एनसीडी बीमारियों से बचाव के लिए हमें सतर्क रहना होगा। लोग अक्सर यह सोचकर जांच नहीं कराते कि वे स्वस्थ हैं, लेकिन कई बार गंभीर बीमारियां बिना किसी लक्षण के विकसित हो जाती हैं। यह स्क्रीनिंग हमें समय रहते सतर्क रहने का अवसर देती है।” इस अभियान की निगरानी कर रहे सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा, “एनसीडी बीमारियां धीमे जहर की तरह होती हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को कमजोर कर देती हैं। लेकिन सही समय पर जांच और इलाज से इनसे बचा जा सकता है। हम चाहते हैं कि किशनगंज का हर नागरिक स्वस्थ रहे और इस अभियान का लाभ उठाए।”

एनसीडी स्क्रीनिंग क्यों करानी चाहिए?
✔ ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों का जल्द पता चलता है।
✔ हार्ट अटैक, स्ट्रोक और किडनी रोग जैसी जटिलताओं से बचा जा सकता है।
✔ समय पर इलाज मिलने से जीवन की गुणवत्ता बनी रहती है।
✔ स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जांच पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील – “आज ही जांच करवाएं, अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं!”

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे निकटतम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निःशुल्क जांच करवाएं और अपना ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य आवश्यक परीक्षण कराएं।
“बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है – सतर्क रहना और नियमित जांच करवाना!”

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15589/feed 0
एसपी ने किया टेढ़ागाछ थाने का औचक निरीक्षण,, दिए आवश्यक दिशा निर्देश | https://dastaktoday.in/archives/15561 https://dastaktoday.in/archives/15561#respond Fri, 07 Mar 2025 15:27:34 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15561 एसपी ने किया टेढ़ागाछ थाने का औचक निरीक्षण,, दिए आवश्यक दिशा निर्देश |

महेश ठाकुर, किशनगंज (dastak today news ) : kishanganj पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दिन शुक्रवार को टेढ़ागाछ एवं फतेहपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस जवानों द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया । घंटों चले जांच के बाद एसपी द्वारा थाने में दर्ज किए गए मामलों के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15561/feed 0
किशनगंज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन……. https://dastaktoday.in/archives/15452 https://dastaktoday.in/archives/15452#respond Sat, 16 Nov 2024 14:53:05 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15452

प्रदीप कु. शर्मा : किशनगंज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

किशनगंज समाहरणालय के महान्दा सभागार कक्ष भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में जिले के तमाम पत्रकार शामिल हुए |


किशनगंज जिला मुख्यालय के महानंदा सभागार कक्ष में अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया | उसके उपरांत जिला पदाधिकारी आईएएस विशाल राज ,डीडीसी स्पर्श गुप्ता,डीपीआरओ कुंदन कुमार, एसडीएम किशनगंज के साथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा, अमित सिंह, राजेश दुबे, गौरव कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभ-आरम्भ किया गया |


       इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिंह  ने कहा कि पहले के जमाने मे प्रिंट मीडिया के तहत अखबार के शौकीन लोग इंतजार करते थे कि देश और राज्य मे किया हो रहा है, और दो तीन दिन बाद अखवार में खबर आती थी | लेकिन बदलते परिवेश के बाद समय बदला अब सोशल मीडिया  के बढ़ते चलन में तुरंत प्रकाशित हो जाती है । साथ ही जिला अधिकारी विशाल राज ने सभी को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहां की जिला में पत्रकारों की दो टोलिया में बटा होना चिंता का विषय है एक ओर जहां पत्रकार सिर्फ नकारात्मक न्यूज को ही तरजीह दे रहे है उनसे मै सिर्फ यही बोलूंगा कि नकारात्मक न्यूज तो चलती ही है, लेकिन जो सकारत्मक न्यूज है उन्हें भी चलना चाहिए हालांकि दूसरा पक्ष इस बात का ख्याल रखता है वही वरिष्ठ पत्रकार अमित सिंह ने कहां की बदलते जमाने के साथ अब डिजिटल पत्रकारिता हो रही है बस जरूरत है तो सिर्फ खबरों की प्रामाणिकता होनी चाहिए इस सभा में विभिन्न क्षेत्र के प्रिंट और डिजिटल पत्रकारों में राजेश दुबे, क़ासिम रजा, नौशाद आलम, दीपक साह, गौरव सिन्हा, शम्स, कौशल आदि शामिल हुए।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15452/feed 0
डीएम साहब बने किसान, खेत पहुंच कर धान की फसल काटी https://dastaktoday.in/archives/15425 https://dastaktoday.in/archives/15425#respond Fri, 15 Nov 2024 07:35:06 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15425



डीएम साहब बने किसान, खेत पहुंच कर धान की फसल काटी

डीएम के निरिक्षण से विभाग में मचा हरकंप, बोले साफ सफाई बनाये रखे

प्रदीप कु. शर्मा, किशनगंज : किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने दिन बृहस्पतिवार को ठाकुरगंज प्रखंड परिसर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षक करने ठाकुरगंज पहुँचे,
प्रखंड कार्यालय में गंदगी देख प्रखंड विकास पदाधिकारी को साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए, जिसके बाद अंचल कर्यालय का निरिक्षण किया हालांकि इस क्रम अंचल अधिकारी मौजूद नहीं दिखी फिर जिला पदाधिकारी ने पेटभरी के दूधमंजर गाँव पहुँचे जहाँ किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लिए साथ ही खेत में जा कर धान की भी कटाई किए | यह देख आस पास के अधिकारी भी हैरान रह गए |


इसी बीच मिडिया से बात चीत के क्रम में उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा चलायी जा रही मेरा प्रखंड मेरा गौरव अंतर्गत पर्यटन स्थलों को उजागर करने के लिए विभाग द्वारा जारी प्रतियोगिता में भाग लेने के निवेदन भी किए,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15425/feed 0
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केम्प लगा कर बनाई जाएगी दिव्यांगता पहचान-पत्र https://dastaktoday.in/archives/15339 https://dastaktoday.in/archives/15339#respond Sat, 19 Oct 2024 18:31:28 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15339


प्रदीप कु. शर्मा  / किशनगंज : शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र (UDID Card) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज में दिनांक 28.10.24 को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

ज़िला पदाधिकारी, किशनगंज विशाल राज के आदेश के बाद प्रखण्ड कार्यालय ठाकुरगंज के सभागार कक्ष में दिन शनिवार  को विशेष शिविर को सफल बनाने तथा शत-प्रतिशत UDID कार्ड बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,ठाकुरगंज अहमर अब्दाली, की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी पंचायत सचिव, सभी महिला पर्यवेक्षक, जीविका के ए०सी० व सी०सी०, सभी विकास मित्र एवं सभी आशा फैसिलिटेटर के साथ एक बैठक आहुत की गई। बी०डी०ओ० के द्वारा बताया गया कि इस विशेष कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इस विशेष शिविर में ऑफलाइन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, उनके UDID कार्ड निर्गत हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा – दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, स्पष्ट पासपोर्ट साइज फ़ोटो एवम अन्य विवरणी प्राप्त की जाएगी। भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र/ विद्यालय पहचान पत्र/ राशन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड/पासपोर्ट/ बैंक पासबुक इत्यादि मान्य होंगे। शिविर में आवेदक द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा UDID कार्ड हेतु नए आवेदन भी प्राप्त किये जाएंगे। बी०डी०ओ० ने उपस्थित सभी कर्मियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस विशेष कैम्प का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निदेशित किया।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15339/feed 0
नगर के मुख्य सड़को के किनारे टोटो, टेम्पू लगाने पर होंगी कर्यवाई, विभाग को लिखा पत्र…. https://dastaktoday.in/archives/15329 https://dastaktoday.in/archives/15329#respond Thu, 17 Oct 2024 09:00:53 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15329
श्रीकृष्ण सिंह, न. पं. अध्यक्ष ठाकुरगंज

प्रदीप शर्मा / ठाकुरगंज : अब ठाकुरगंज नगर की सड़को को अगर अवैध जाम लगा कर करेंगे जाम और सड़क किनारे बिना अनुमति लगाएंगे दुकान तो नगर पंचायत ठाकुरगंज प्रशासन लेगी कड़ी एक्शन,

मुख्य सड़को, सड़को के किनारे टोटो, टेम्पू, अन्य वाहन व दुकान लगा कर अवैध तरीके से जाम लगते हैं
दिन मंगलवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह ने पत्र लिख कर कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के प्रधान सचिव व जिला पदाधिकारी, किशनगंज को ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़को पर अवैध जाम की स्थिति से अवगत कराया साथ ही पुलिस प्रशासन की मदद से विधिसम्मत आवश्यक कार्यवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कर आवागमन सुगम करने की मांग किए

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15329/feed 0
दुर्गा पूजा पर 3 दिन नगर में बड़े वाहनों पर रहेगी रोक, शांति समिति कि बैठक में हुआ निर्णय.. https://dastaktoday.in/archives/15272 https://dastaktoday.in/archives/15272#respond Thu, 03 Oct 2024 16:47:50 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15272


पूजा पंडालो में करनी होंगी CCTV कैमरो कि व्यवस्था SDO किशनगंज


प्रदीप कु. शर्मा / किशनगंज : आगामी दुर्गापूजा कि तैयारी को लेकर ठाकुरगंज थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई | अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान कि अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमे कुल 19 पूजा कमिटी के सदस्य पहुँचे थे, जिसके बाद बाड़ी – बाड़ी से सभी ने अपने अपने पूजा पंडालो में किए जाने वाले व्यवस्था के बारे में बताया | जिसके बाद 12 व 13 को मूर्ति विसर्जन को लेकर सभी में सहमति बनी, जिस दौरान प्रशासन कि और से जरुरी सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने कि मांग भी रखी गई |  इस दौरान ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह ने आपसी सोहाद्र के साथ पर्व मनाने कि आग्रह किए,
अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने कहा कि पूर्व कि घटनाओ को दोबारा नहीं दोहराया जाए इस बात का विशेष ख्याल रखने कि आवश्कता है
राजद नेता मुस्ताक आलन ने भी सभी से पर्व को आपसी सोहाद्र व भाईचारा के साथ मनाने कि अपील कि,
पूर्व न. पं  अध्यक्ष देवकी अग्रवाल बताया कि कमिटी सदस्यों द्वारा बार-बार यह शिकायत कि जाती हैं कि घाटों पर उचित व्यवस्था नहीं रहती हैं फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे पाती जिसपर ध्यान देने कि आवश्यकता हैं क्यों मूर्ति विसर्जन में कठिनाई ना आये,
शांति समिति कि बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ठाकुरगंज मंगलेश कुमार ने बताया कि सरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी साथ ही बड़े वाहन पर पूजा के दिन नगर में प्रवेश पर रोक रहेंगी |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15272/feed 0
बाल-संरक्षण इकाई कि पहल से वह बच गई बालिका-वधु बनने से…. https://dastaktoday.in/archives/15265 https://dastaktoday.in/archives/15265#respond Tue, 01 Oct 2024 15:33:15 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15265

प्रदीप कु. शर्मा / किशनगंज : वह बच गई बनने से बालिका वधु , जिला बाल-संरक्षण इकाई ने रोका बाल-विवाह


बाल-संरक्षण इकाई कि पहल से रुका बाल विवाह, पिता ने कहा, बच्ची का शादी 18 साल पूरा होने के बाद ही करूंगा

प्रदीप कु. शर्मा / किशनगंज : किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मोहमारी पंचायत धन-तोला में चाइल्ड हेल्पलाइन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि, किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड में बाल-विवाह कराया जा रहा था, जिसके तुरंत बाद, गुप्त सूचना के आधार पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने अविलंब इसकी जानकारी जिला बाल-संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को दिया | जिसके बाद बाल संरक्षण इकाई के द्वारा एक टीम गठित कि गई । जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे,  मामले कि जाँच कि गई, मामला सही पाया गया और एक नावालिक लड़की को बालिका बधु बनने से बचा लिया गया, और होने वाले इस बाल विवाह को रोक दिया गया,  वही बच्ची के पिता ने बताया कि हमें जानकारी का अभाव के कारण मैंने यह फैसला लिया था लेकिन अब मुझे पता चल गया है इसलिए मैं अब अपनी बच्ची का शादी 18 साल पूरा होने के बाद ही करूंगा आज ही होने वाली थी शादी वही इस टीम में शामिल सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि एवं दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम में अब्दुल कयूम सुपरवाइजर एवं कुंदन कुमार यादव कैस वर्कर इस टीम में शामिल थे

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15265/feed 0
पहले तप्ती गर्मी अब बाढ़ ऐसे हालत, कहा जाए सरकार https://dastaktoday.in/archives/15239 https://dastaktoday.in/archives/15239#respond Fri, 27 Sep 2024 16:35:56 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15239

पहले तप्ती गर्मी अब बाढ़ ऐसे हालत, कहा जाए सरकार

तेज गर्मी के बाद भारत – नेपाल सीमा क्षेत्र में बीते लगभग 48 घण्टे से मुसलाधार बारिश होने के कारण सभी नदी उफान पर है वही ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भातगाँव पंचायत के गलगलिया अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होकर गुजरने वाली मेची नदी रोद्र रूप में हैं नदी के तांडव से गांव के लोग बाढ़ के डर के साये में हैनदी खतरे के निशान आ गई । SSB 41वी. बटालियन के नेमुगुड़ी, भक्सरबिट्टा भातगांव सहित आदि बीओपी कैम्प मैं मेची नंदी का पानी प्रवेश कर चूका है जिससे एसएसबी के जवानों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वही ठाकुरगंज क्षेत्र के कई नदिया उफनाई हुई है जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने इस आपदा की घड़ी में पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया आगे उन्होंने कहा कि इस मामला को लेकर प्रशासन से दूरभाष पर बात की और आगे उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी से वर्तमान हालात को लेकर चर्चा हुई, अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी ने कहा कि हम इस आपदा में खुद से हर पंचायत का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों को इस आपदा में लगा दिया गया है उन्होंने यह भी बताया की भातगांव के कई इलाके में नदी के उफनाने से कई वार्ड के घरों में पानी घुस गया है इन लोगो को यथा सीघ्र सरकार के तरफ से मुवाजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्थानीय प्रशासन बाढ़ की स्तिथी को देखते हुए सजग है।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15239/feed 0
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में 20 सूत्री की बैठक सहित जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति बैठक सम्पन्न https://dastaktoday.in/archives/15225 https://dastaktoday.in/archives/15225#respond Wed, 25 Sep 2024 10:16:21 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15225

किशनगंज अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में बुधवार को किशनगंज जिला परिषद कार्यालय में जिला के 20 सूत्री की बैठक सहित जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं संचालन समिति (मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना , मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना ) की बैठक आहूत की गई ।  इस बैठक में सभी ने अपने मुख्य बातों को मंत्री जमा खान के समक्ष रखा ।



वही इस कार्यक्रम में जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, समिति के उपाध्यक्ष मो मुजाहिद आलम,  सुशांत गोप,  विधायक ठाकुरगंज , ज़िला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य ने भाग लिया । जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज , पुलिस अधीक्षक  सागर कुमार , डीडीसी  स्पर्श गुप्ता , बंदोबस्त पदाधिकारी  शिव कुमार शैव , सहित ज़िले के सभी अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए ।वही इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान स्थानीय कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे । किशनगंज जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेगें

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15225/feed 0