खेल खुद – dastak today https://dastaktoday.in Hindi News Sun, 19 Jan 2025 12:32:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://dastaktoday.in/wp-content/uploads/2023/10/wp-1696837623169-150x150.png खेल खुद – dastak today https://dastaktoday.in 32 32 स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास https://dastaktoday.in/archives/15512 https://dastaktoday.in/archives/15512#respond Sun, 19 Jan 2025 12:32:49 +0000 https://dastaktoday.in/?p=15512

स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास

प्रदीप कु. शर्मा, किशनगंज :
स्व रंजीत कुमार सरकार (इंग्लिश सर) पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास।

रविवार को आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में स्व रंजीत कुमार सरकार (इंग्लिश सर) पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, इनकी स्मृति में स्कूल प्रांगण में कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास, वृक्षारोपण, प्रभात संगीत एवं पूर्ववर्त्ती छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित की गई। सर्वप्रथम आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के जिला भुक्ति  प्रधान सुमन भारती के नेतृत्व में विद्यालय के पूर्ववर्त्ती छात्र – छात्राओं ने स्व. रंजीत कुमार सरकार की पुण्य स्मृति में कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उसके उपरांत सबों ने मिलकर स्कूल प्रांगण में ही दस जगहों पर वृक्षारोपण किया। फिर उसके बाद विद्यालय के इंग्लिश सर के नाम से विख्यात स्व. रंजीत कुमार सरकार की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में आनंद मार्ग प्रचारक संघ किशनगंज के जिला भुक्ति  प्रधान सुमन भारती ने कहा कि आनन्दमार्ग पांच मूलभूत आवश्यकताओं – रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम करती आ रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मात्र सरकारी प्रयासों पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता। इसके लिए समाज की समुदाय की सहभागिता भी जरूरी हैं। इसलिए स्कूल के सभी पूर्ववर्ती छात्र – छात्राओं की भी जिम्मेदारियां बनती हैं कि वह विद्यालय से अर्जित ज्ञान से विद्यालय के विकास के लिए समय – समय पर अपना मार्गदर्शन करते रहेंगे।
इस मौके पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पुर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंहा, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, प्रदीप सिंह, शंभु राय, मनोज कुमार चौधरी, राजेश करनानी, अरुण सिंह, श्याम सुंदर यादव, निलेश भारती के अलावे अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशंजीत चंदा, चयन कुमार, जयदीप बनर्जी, राजा कुंडू, प्रकाश मंडल, गोपाल मंडल, संतू विश्वास आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15512/feed 0
11वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में ठाकुरगंज के अभिज्ञान भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन https://dastaktoday.in/archives/15478 https://dastaktoday.in/archives/15478#respond Sun, 08 Dec 2024 09:07:09 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15478

11वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में ठाकुरगंज के अभिज्ञान भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शनिवार को मध्य प्रदेश के एबीवी सीडीएस ग्वालियर में दो दिवसीय 11वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में ठाकुरगंज के अभिज्ञान भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राज्य सहित किशनगंज जिला व ठाकुरगंज नगर का नाम रोशन किया। अभिज्ञान भारद्वाज ने सॉफ्टबॉल थ्रो में प्रथम स्थान हासिल कर ठाकुरगंज को गौरवान्वित किया।
इस संबंध में अभिज्ञान भारद्वाज के माता नीना दास ने बताया कि अभिज्ञान बचपन से ही खेलकूद के क्षेत्र में मन लगा रहता है। उन्होंने दिव्यांगता को कभी अपने सामने आने नहीं दिया। उनकी खेलकूद के प्रति झुकाव को देखते हुए उसे तीन वर्ष पूर्व रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति सफल विशेष विद्यालय, मुजफ्फरपुर में नामांकन कराया गया। विद्यालय के देखरेख में उन्होंने एक वर्ष पूर्व राज्य स्तर पर तीसरा स्थान और आज राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल थ्रो में प्रथम स्थान हासिल कर ठाकुरगंज का नाम गौरवान्वित किया।
इस संबंध में रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति सफल विशेष विद्यालय, मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा ने बताया कि अभिज्ञान भारद्वाज अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर के उक्त प्रतिस्पर्धा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि उक्त प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
उन्होंने बताया कि अभिज्ञान भारद्वाज के माता नीना दास ने भी टीम के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की प्राचार्य उषा कुमारी ने वीडियो कॉल के माध्यम से खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए महत्ती भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप अभिज्ञान भारद्वाज की कड़ी मेहनत और उनके अंदर छिपी अपार क्षमताओं को दर्शाती है।
यह प्रदर्शन न केवल अभिज्ञान की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह अन्य बच्चों और खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उनकी इस सफलता से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है और उनकी भविष्य की संभावनाओं को नई उड़ान मिली है।
वहीं अभिज्ञान भारद्वाज की इस सफलता पर सम्पूर्ण जिलावासियों में हर्ष ब्यापक है ।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15478/feed 0
जन-जन ने ठाना है,गाँवों को स्वच्छ बनाना है, बीडीओ ने दिलाई शपथ https://dastaktoday.in/archives/15214 https://dastaktoday.in/archives/15214#respond Sun, 22 Sep 2024 10:53:39 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15214


प्रदीप शर्मा, किशनगंज : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण अंतर्गत ‘स्वच्छ्ता ही सेवा’-2024 अभियान के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बन्दरझुला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बन्दरझुला पंचायत भवन में मुखिया इकरामुल हक़, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी अजीत कुमार,  जियापोखर  थाना अध्यक्ष श्री विकास कुमार, एस०एस०बी० 19वीं बटालियन के सहायक कमाडेंट जगदीश भट्ट, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सीमाजुद्दीन, पंचायत के वार्ड सदस्यों, साबिर सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रखण्ड समन्वयक (स्वच्छ्ता) राहुल सिंह, पंचायत के स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक एवम स्वच्छ्ता कर्मियों की उपस्थित में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज के द्वारा स्वच्छ्ता शपथ दिलाई गई।

इस  कार्यक्रम में एस०एस०बी० फोर्सेज से भी भाग लिया। बी डी ओ ने विगत 10 वर्षों में स्वच्छ्ता के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए आम जनमानस से खुले में शौच-मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखने हेतु अनुरोध किया। घर के भीतर और बाहर, गाँव, टोला एवम मोहल्ला को साफ रखने में समुदाय की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सभी से अनुरोध किया। प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत बन्दरझुला एक आदर्श पंचायत बने इसके लिए “स्वभाव स्वच्छ्ता-संस्कार स्वच्छ्ता” के थीम पर कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के क्रम में सफाई अभियान चलाते हुए आमजनों को प्रेरित किया गया। जियापोखर थाना में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का अंत किया गया।
                    प्रखण्ड क्षेत्र के कई पंचायतों में स्वच्छ्ता अभियान के प्रचार प्रसार के क्रम में आज नदी किनारे निर्मित घाटों की सफाई कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15214/feed 0
Kishanganj जिला अधिवक्ता संघ ने नव बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत https://dastaktoday.in/archives/11618 https://dastaktoday.in/archives/11618#respond Wed, 31 Jul 2024 16:39:22 +0000 https://dastaktoday.in/archives/11618

जिला अधिवक्ता संघ किशनगंज के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ,सचिव ख्वाजा मुजीबुर रहमान के साथ-साथ  सैकड़ो अधिवक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के उपरांत डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल का किशनगंज में पहली बार आगमन पर उनसे मिलकर सभी अधिवक्ताओं ने गुलदस्ता भेंट किया

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11618/feed 0
विद्यार्थी परिषद की 76 वी स्थापना दिवस  ठाकुरगंज में पौधा रोपण कर मनाया गया https://dastaktoday.in/archives/11553 https://dastaktoday.in/archives/11553#respond Wed, 10 Jul 2024 17:14:27 +0000 https://dastaktoday.in/archives/11553

विद्यार्थी परिषद की 76 वी स्थापना दिवस  ठाकुरगंज में पौधा रोपण कर मनाया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाकुरगंज ने 76 वा स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया। ऐबीवीपी कार्यकर्ता ने एम आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षक छात्र संग स्थापना दिवस पर महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण कर सभी से भारत माता के नाम पौधा लगाने का संदेश दिया।अभाविप कार्यकर्ता ने अपने स्थापना काल से वर्तमान तक कि चर्चा छात्रों के बीच किया। मौके पर प्राचार्य मो अबरार आलम शिक्षक मो रफीक विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता राहुल पासवान रोशन कुमार मोहित साह रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11553/feed 0
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिस्पोज़ल मशीन एवं पैड का वितरण किया गया https://dastaktoday.in/archives/11141 https://dastaktoday.in/archives/11141#respond Mon, 04 Mar 2024 10:24:20 +0000 http://dastaktoday.in/archives/11141


19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज|
19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिस्पोज़ल मशीन एवं पैड का वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

दिन सोमवार को 19 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा श्री स्वर्ण जीत शर्मा कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशानिर्देश पर +2प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, ठाकुरगंज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिस्पोज़ल मशीन एवं पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | श्री सुनील कुमार, सहायक कमान्डेंट(संचार), 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी | सर्वप्रथम सहायक कमांडेंट, महोदय के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिस्पोज़ल मशीन एवं पैड वितरण कार्यक्रम में उपस्थित +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,ठाकुरगंज के समस्त शिक्षकगणों एवं समस्त छात्राओं का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया |उन्होंने बताया कि सैनिटरी पैड महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका उपयोग मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, सुविधा, और स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। यह महिलाओं को सक्रिय रहने और अपने दैनिक गतिविधिओं में भाग लेने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। साथ ही सैनिटरी पैड सक्रमणों से बचाव करता है और उन्हे आराम और सुविधा प्रदान करता है, और साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । इसके अतिरक्त उन्होंने बताया की CAPF में महिलाओं के लिए भी अच्छा अवसर है आप लोग इसके लिए भी अपने भर्ती के लिए प्रयास कर सकते हैं | इनके द्वारा साइबर जागरूकता के बारे में भी बताया गया |उन्होंने बताया की छात्र और छात्राओं के लिए साइबर सुरक्षा का महत्वपूर्ण होना चाहिए, क्योंकि वे इंटरनेट का व्यापक रूप से उपयोग करते हैं और अक्सर ऑनलाइन हमलों का शिकार हो सकते हैं। निम्नलिखित कुछ सावधानियां छात्रों और छात्राओं को साइबर सुरक्षा के मामले में सहायक हो सकती हैं:
1.पासवर्ड की सुरक्षा: सुरक्षित और अद्भुत पासवर्ड का उपयोग करें और इसे नियमित अंतराल से बदलें। अपने पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करें और अद्यतन रखें।
2. सोशल मीडिया और निजी जानकारी : सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी को संजीवनी रूप में न शेयर करें। आपकी प्रोफ़ाइल पर जानकारियों को संगठित रखें और अनजानों को अपने संपर्क जानकारी तक पहुंचने से रोकें।
3. साइबर बुलिंग से बचाव: साइबर बुलिंग को तुरंत रिपोर्ट करें। अपने मित्रों और परिवार के साथ खुले रहें ताकि आपको किसी भी बुरे अनुभव का सामना न करना पड़े।
4. अज्ञात ईमेल और लिंक से सावधान रहें: अज्ञात ईमेल या लिंक से सावधान रहें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से संदेश खोलें या लिंक पर क्लिक करें।
5. साइबर सुरक्षा जागरूकता: साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक रहें और इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए अपनी जानकारी को बदलने की जरूरत के बारे में समझें।
6. संवेदनशीलता: किसी भी संवेदनशील जानकारी को बिना सोचे-समझे साझा न करें, चाहे वह पासवर्ड हो, व्यक्तिगत जानकारी हो, या फिर वित्तीय जानकारी हो। इन सावधानियों का पालन करने से छात्र और छात्राएं ऑनलाइन सुरक्षा में अधिक सुरक्षित रह सकते हैं।
अंत में महोदय ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी| इसके बाद +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,ठाकुरगंज के शिक्षक मो. जावेद हुसैन अंसारी एवं श्री बी.एन.मंडल के द्वारा वाहिनी के इस कार्य के लिए इस विद्यालय को चुनने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया और बताया कि इससे विद्यालय के छात्राओं को स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी | इसके पश्चात आरक्षी(सामान्य) महिला, हिमाचली देवी के द्वारा सभी छात्राओं को CAPF में भर्ती हेतु जानकारियां प्रदान की और सभी को अभी से मानसिक रूप से तैयार रहने को प्रेरित किया गया |
अंत में उप निरीक्षक, दिनकर कुमार मिश्रा के द्वारा सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया गया और सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया |
इस कार्यक्रम में +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,ठाकुरगंज से शिक्षिका टिंकू कुमारी , पूर्णिमा मैडम, प्रियंका कुमारी, शिक्षक श्री सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी ललित कुमार, आरक्षी शशि किरण , वंदना रॉय , नितिन, मज्ज़ुदीन , रंजित एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित रहे |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11141/feed 0
चंदेश्वर्नाथ महादेव मन्दिर पहुचे पूर्व मंत्री सह विधायक जीबेस मिश्रा, मंदिर में लगाई झाड़ू https://dastaktoday.in/archives/11058 https://dastaktoday.in/archives/11058#respond Sun, 14 Jan 2024 14:34:43 +0000 https://dastaktoday.in/?p=11058

प्रदीप शर्मा, (बिहार ) : दिन रविवार कों जाले विधानसभा के स्थानीय विधायक जीबेश कुमार ने अपने विधानसभा स्थित बूथ संख्या 1 पर चंदेश्वर्नाथ महादेव मन्दिर में साफ सफाई किया उन्होंने कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के आधार हैं और प्रभु श्री राम का लगभग 500 वर्षों से जो उनका मंदिर निर्माण का कार्य था जो अधूरा पड़ा हुआ था सनातनी जिसके लिए पिछले लगभग पांच सौ वर्षो से संघर्ष कर रहे थे अयोध्या धाम के पावन मंदिर में प्रभु श्री राम का 22 तारीख को उनकी स्थापना होने वाली है और भगवान श्री राम को मंदिर मिलने वाला है अयोध्या के अंदर माता सीता को उनके घर मिलने वाला है और मिथिला के पूरे लोग इस बात से प्रसन्न हैं

कि मैया सीता को अयोध्या में महल मिलने वाला है मंदिर मिलने वाला है इस निमित्त पूरे देश के अंदर मिथिला सहित उत्साह का वातावरण बना हुआ है और सभी सनातनियों ने 22 को अपने-अपने गांव के मंदिरों में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है इस उपलक्ष में हमलोगों ने हम सभी गांव के रहने वाले गांव समाज के लोगों ने एक संकल्प लिया है जो सनातनी है मूल रूप से उन्होंने संकल्प लिया है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी आह्वान किया है 14 से 21 तक देश के सभी नागरिकों से उन्होंने आह्वान किया है कि अपने-अपने गांव के मंदिरों का साफ सफाई करें और 22 को जब भगवान राम अपने मंदिर में प्रवेश करने वाले होंगे ठीक उसे समय अपने-अपने गांव के मंदिर में भी भजन कीर्तन और उत्सव का वातावरण बने हर उसे दिन दीपोत्सव हो दीप जलाकर 14 वर्ष के वनवास के बाद जब भगवान लौटे तो पूरे देश में दीपावली हुआ फिर तो 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान अपने मंदिर में जा रहे हैं तो पूरा देश दीपावली मनाएगा 22 को, इसी की पूर्व तैयारी साफ सफाई से हम लोग मंदिरों कर रहे हैं

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11058/feed 0
स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ https://dastaktoday.in/archives/11057 https://dastaktoday.in/archives/11057#respond Fri, 12 Jan 2024 08:22:37 +0000 https://dastaktoday.in/archives/11057
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते डीएम श्री तुषार सिंगला

प्रदीप शर्मा, :- किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में 12 जनवरी दिन शुक्रवार कों ऐतिहासिक गांधी मैदान ठाकुरगंज में स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के द्वारा न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में किशनगंज जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला व जिला खेल पदाधिकारी रंजीत साहू ने स्वामी विवेकानंद के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जला कर न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ किया, इस मौक़े पर ठाकुरगंज के पूर्व विधायक श्री गोपाल अग्रवाल, न. प. अध्यक्ष सिकंदर पटेल, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, TCCA टूर्नामेंट के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव अमित सिन्हा, व अन्य मौजूद थे,


बाईट :- श्री तुषार सिंगला, डीएम किशनगंज

]]>
https://dastaktoday.in/archives/11057/feed 0
https://dastaktoday.in/archives/10797 https://dastaktoday.in/archives/10797#respond Wed, 04 Oct 2023 13:31:39 +0000 https://dastaktoday.in/?p=10797

What skill would you like to learn?

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10797/feed 0
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत “ एक तारीख एक घंटा “ कार्यक्रम का आयोजन https://dastaktoday.in/archives/10790 https://dastaktoday.in/archives/10790#respond Sun, 01 Oct 2023 16:02:53 +0000 https://dastaktoday.in/archives/10790


19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज , किशनगंज |
स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत “ एक तारीख एक घंटा “ कार्यक्रम का आयोजन |



कार्यवाहक कमांडेंट , श्री रविकांत द्विवेदी के दिशा निर्देश एवं उच्च कार्यालय के आदेशानुशार आज दिन रविवार को 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत “एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम” का आयोजन ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन परिसर ,रेलवे ट्रैक एवं मार्किट एरिया में किया गया।
सर्वप्रथम श्री रविकांत द्विवेदी ,कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा इस अभियान में जुड़ने और सफल बनाने के लिए आये हुए ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक, सभी कार्मिकों ,GRP के सभी कार्मिकों एवं ठाकुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री सिकंदर पटेल जी का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया |
जैसा की आप सभी को पता है “स्वच्छ भारत अभियान” भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया एक महत्वपूर्ण मुहिम है जो भारत को स्वच्छता, स्वस्थता, और जनसहभागिता की ओर प्रवृत्त करने का प्रयास कर रहा है। इस अभियान का आरंभ 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती के दिन किया गया था, और इसका उद्देश्य है कि हम सभी भारतीय नागरिक स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
इस अभियान को और आगे बढाते हुए आज भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु उनकी जयंती के पूर्व “एक तारिख एक घंटा” कार्यक्रम का आयोजान किया गिया है जिसमे हम सभी अपना अपना श्रम दान देकर परिसर को स्वच्छ बना कर सही मायने में उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सके | कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी ने ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन परिसर ,रेलवे ट्रैक एवं मार्किट एरिया को स्वच्छ बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया |
श्री जगजीत बहादुर जेग्वार ,उप कमांडेंट एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सिकंदर पटेल के भी द्वारा श्रम दान देकर इस अभियान को सफल बनाने में काफी मदद मिली |
वाहिनी के 15 अधीनस्थ अधिकारी एवं 65 अन्य बल कार्मिकों के द्वारा सभी प्रकार के सफाई उपकरण एवं फोगिंग मशीन के साथ परिसर को स्वच्छ बनाने में भरपूर परिश्रम किया गया और इस अभियान को सफल बनाने के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती के पूर्व सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया गया |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/10790/feed 0