क्राइम – dastak today https://dastaktoday.in Hindi News Thu, 06 Mar 2025 13:35:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://dastaktoday.in/wp-content/uploads/2023/10/wp-1696837623169-150x150.png क्राइम – dastak today https://dastaktoday.in 32 32 डीएम के आदेश पर पुलिस व SSB की छापेमारी में अबैध रूप से बेचे जा रहे 180 बैग उर्वरक के साथ कई खाद बरामद https://dastaktoday.in/archives/15556 https://dastaktoday.in/archives/15556#respond Thu, 06 Mar 2025 13:35:05 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15556


प्रदीप कु. शर्मा : जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निदेशानुसार दिन बृहस्पतिवार को कृषि विभाग के पदाधिकारी, व एस० एस० बी० 19वीं बटालियन के पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना के पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र ठाकुरगंज में उर्वरक छापामारी किया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में जियापोखर थाना अंर्तगत बन्दरझुला पंचायत के भट्टा चौक में दो प्रतिष्ठान में बिना उर्वरक अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से उर्वरक का व्यवसाय करते हुए पाया गया। उनके द्वारा काफी मात्रा में उर्वरक का भण्डारण कर विपणन किया जा रहा था। तत्काल ही उक्त प्रतिष्ठान में अवैध रूप से भंडारित विभिन्न प्रकार के 180 बैग उर्वरक एवं 88 बाल्टी जाईम तथा 200 पैकेट सूक्ष्म पोषक तत्व जब्त करते हुए स्थानीय थाना में सुरक्षित रखा गया है। पूछताछ के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा दिये गये जानकारी के आधार पर अवैध व्यवसाय करने वाले मो० इस्माईल एवं जुल्लू रहमान के विरूद्ध स्थानीय जियापोखर थाना में उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के सुसंगत धारा एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी में जिला कृषि पदाधिकारी, किशनगंज श्री शान्तनु कुमार के साथ सहायक निदेशक (शष्य), किशनगंज मो० मिराज, कृषि समन्वयक ठाकुरगंज, श्री धरमबीर प्रसाद, SSB 19वीं बटालियन के कमांडेंट श्री पंकज यादव एवं जियापोखर थाना प्रभारी सम्मिलित रहें है। जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा बताया गया कि विभाग से नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं तस्करी को रोकने हेतु सघन छापामारी अभियान निदेश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम कृषि विभाग के पदाधिकारी की टीम गठन कर सभी प्रखंडों में छापामारी किया जा रहा है एवं उर्वरक कालाबाजारी एवं जमाखोरी विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15556/feed 0
सायरन बजाती रह गई एम्बुलेंस, पर बीच सड़क से नहीं हटी कार https://dastaktoday.in/archives/15541 https://dastaktoday.in/archives/15541#respond Sun, 26 Jan 2025 10:27:44 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15541


ठाकुरगंज : ठाकुरगंज नगर में जाम का दंश अब एम्बुलेंस को भी झेलना पर रहा फिर भी जिम्मेदार बेखबर प्रतीत हो रहे ,, ऐसा ही कुछ दिन रविवार को हुआ ,, एक तरफ संविधान लागू होने की खुशी देस मना रहा वही किशनगंज जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही ,, ताज़ा मामला ठाकुरगंज नगर पंचायत के रेल फाटक के पास का है जहां एक ओर सड़कों पर दुकानदारों ने डेरा जमा लिया है तो वहीं लापरवाह वाहन चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ी कर गायब हो जाते है जिससे लंबा जाम लगता है ,, इस जाम में आम से लेकर खास तक रोज़ाना फसते है जिससे मिनटों के रास्ते को पार करने में घंटों लग जाती है | हद तो तब हो गई जब एक सफेद रंग की MP 08 ZE 6782 नंबर की कार सड़क पर ही लगा कर कार चालक उक्त स्थान से गायब हो गए जिस कारण लंबा जाम लग गया यही नहीं इस जाम में इमरजेंसी सेवा के लिए जा रही एम्बुलेंस को भी फसना पड़ा कई मिनटों तक एम्बुलेंस ने सायरन बजाती रह गई पर कार नहीं हटी फिर लोगों ने खुद एम्बुलेंस को रास्ता दिया ,,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15541/feed 0
पश्चिम बंगाल निवासी दो चोरी के आरोपी को, पुलिस ने बकरी के साथ किया गिरफ्तार.. https://dastaktoday.in/archives/15466 https://dastaktoday.in/archives/15466#respond Mon, 25 Nov 2024 13:54:55 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15466

पश्चिम बंगाल निवासी दो चोरी के आरोपी को, पुलिस ने बकरी के साथ किया गिरफ्तार

प्रदीप शर्मा : किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ठाकुरगंज थाना पुलिस ने रोजाना वाहन जाँच कर क्रम में बिना नम्बर की एक बाइक को रोका जिसमे दो युवक सवार थे, पुलिस द्वारा सघन जाँच के बाद यह पता चला की दोनों युवक चोरी के आरोपी है जिसके पास एक बकरी भी पाया गया, साथ ही बिना नम्बर की बाइक जिसके पुलिस ने जप्त कर लिया, पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रेजीत दास व ज्योतिन्द दास दोनों युवक पश्चिम बंगाल के सोनापुर, चोपड़ा के रहने वाले है जो चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न सुसंगत धाराएं लगा कर कांड सं. 170/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत के लिए किशनगंज जेल भेज दिया |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15466/feed 0
लगातार दूसरे दिन पाठामारी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक हुंडई कार से करीब 27 लीटर शराब बरामद किया, https://dastaktoday.in/archives/15461 https://dastaktoday.in/archives/15461#respond Mon, 18 Nov 2024 14:03:05 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15461

प्रदीप शर्मा, लगातार दूसरे दिन पाठामारी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक हुंडई कार से करीब 27 लीटर शराब बरामद किया,
रोजाना वाहन चेकिंग के क्रम में पाठामारी थाना पुलिस NH 327E पर ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक कार को रोका इसी क्रम में कार से करीब 27 लीटर शराब बरामद की गई, जिसके बाद कार में बैठे 3 अभियुक्त संतोष कुमार उम्र 38 वर्ष ,
संतोष कुमार साह,
मयंक कुमार, तीनो सहरसा जिले के रहने वाले हैं जिसको हिरासत में ले लिया गया एवं कार को जप्त कर लिया गया जिसके बाद पुलिस अग्रीम कार्यवाई में जुट गई हैं,

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15461/feed 0
उत्पाद विभाग की टीम ने 810 लीटर ग्रीन लेबल की विदेशी शराब जप्त किया.. https://dastaktoday.in/archives/15374 https://dastaktoday.in/archives/15374#respond Tue, 29 Oct 2024 02:29:43 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15374


क्राइम टुडे : अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्जीय सीमा पर स्थित एनएच 327 ई गलगालिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर मंगलवार को दैनिक वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार करीब 6 बजे के लगभग उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर ड्यूटी में तैनात एसआई शंभू कुमार के साथ ए एस आई अमर प्रसाद खरवार,सिपाही सुमन कुमार सिंह, गृह रक्षक के जवान के नेतृत्व में  जवानों द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान स्कैनर के साथ चलाया जा रहा था। इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक डब्लू बी 91 3821 बंगाल नंबर की पिकअप गाड़ी को रोककर स्कैनर मशीन की मदद से उसकी सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त वाहन के भीतर तिरपाल से ढक कर लाए जा रहे थे, जिसमें 90 कार्टून में कुल 810 लीटर ग्रीन लेबल की विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बताते चले की मद्य निषेध चेक पोस्ट पर स्कैनर मशीन की मदद से दैनिक वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में चेक पोस्ट जांच के दौरान गाड़ी में शराब होने की पुष्टि की गई इसके उपरांत गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की कुल 90 कार्टून बरामद की गई। इस दौरान गाड़ी के चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया है। मद्य निषेध चेकपोस्ट पर तैनात एसआई शंभू कुमार ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शराब तस्करी के अभियुक्तों में वाहन चालक नन्द किशोर साहनी उम्र-44 वर्ष पिता स्वर्गीय फूलचंद साहनी , सहचालक विकाश कुमार, पिता महेश्वर दास, उम्र 28 वर्ष दोनों साकिन अब्दुलपुर  रैनी,थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर, के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह उनके नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे एक पिकअप वेन को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पूछताछ करने पर संदिग्ध लगने पर पिकअप वैन की पूरी तलाशी ली गई। तो गाड़ी में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुआ। जिसे मौके पर ही जब्त कर चालक एवं सह चालक को हिरासत में ले लिया गया वही दोनों तस्कर ने बताया कि ये लोग पहले भी दारू तस्करी में भी दूसरे जिला में जेल जा चुके है उसके उपरांत इन दोनो को कागजी कारवाही कर न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15374/feed 0
मधनिषेध पुलिस के हाथ नहीं आया तस्कर , पर गलगलिया पुलिस ने पकड़ लिया, मिला 39 लीटर शराब https://dastaktoday.in/archives/15353 https://dastaktoday.in/archives/15353#respond Wed, 23 Oct 2024 13:38:38 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15353


प्रदीप कु. शर्मा / किशनगंज :  किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के आदेश पर जाँच के दौरान राज ट्रेवल्स से गलगलिया पुलिस ने 39 लीटर शराब के साथ 5 तस्करी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा |


गलगलिया मधनिषेध चैकपोस्ट से महज 500 मीटर के पास NH327E चारलेन सड़क पर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से आ रही राज ट्रेवल्स यात्री बस संख्या BR 06 PD 7386 को रोजाना जाँच के दौरान रोका गया जिसके बाद बस की तलासी ली गई इसी क्रम में बस के सीट संख्या 5 और 6 के नजदीक से भाड़ी मात्रा में शराब देख सभी हैरान रह गए, ज्ञात हो की पूर्व में भी मधनिषेध विभाग की टीम ने गलगलिया चैक पोस्ट पर सिलीगुड़ी की ओर से आ रही राज ट्रेवल्स से कई बार इसी तरह शराब बरामद कर चुकी हैं | फिर दिन मंगलवार की रात रोजाना गस्ती दौरान गलगलिया थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी के निर्देश पर गस्ती टीम PSI वेद प्रकाश, सिपाही सुमित कुमार, संतोष कुमार, हवालदार राम दुलार ने आधी रात को जाँच के दौरान गलगलिया थाना क्षेत्र के आदित्य लाइन होटल के पास NH327E पर सिलीगुड़ी की ओर से आ रही  राज ट्रेवल्स बस संख्या BR 06 PD 7386 में से करीब 39 लीटर शराब बरामद की गई | साथ ही 01 मनोज सिंह (सीतामढ़ी ), 02 केशव कुमार ( सीतामढ़ी ), 03 गुड्डू प्रधान ( मुजफ्फरपुर), सुभम कुमार ( सीतामढ़ी ) दिलीप राय ( सीतामढ़ी ) नामक 5 तस्करी आरोपी को भी गिरफ़्तार किया | जिसे गलगलिया थाना लाया गया, उक्त मामले में गलगलिया पुलिस ने 82/24 केस दर्ज कर अब पुलिस इस बात कर पता लगा रही है की लगातार बस से शराब बरामद हो रही इसके पीछे कौन – कौन हैं |

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15353/feed 0
कुर्लीकोट पुलिस को आदेश मिलने के बाद भी 81 दिन पुराने मामले में गिरफ़्तारी नहीं….. https://dastaktoday.in/archives/15293 https://dastaktoday.in/archives/15293#respond Sun, 06 Oct 2024 06:12:28 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15293

दरसल मामला करीब 81 दिन पुराना हैं थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकाया जा रहा है जिसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा, पर पंचायत में भी मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई, जिसके बाद युवती ने कुर्लीकोट थाने में आवेदन दे कर पुलिस से न्याय कि गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने कांड सांख्या 42/24 दर्ज कर जाँच में जुट गई, आवेदन के अनुसार युवती ने बताया कि मै मो. मोहसीन से पिछले 4 वर्षो से बात-चीत करती आ रही हूँ, इस दौरान वह प्रेम के मायाजाल में मुझे फसाया फिर पिछले 1 वर्ष से जब भी मेरे घर पर कोई नहीं रहता तो इसका फायदा उठा कर लगातार बलात्कार ( दुष्कर्म ) करते आ रहा, वह पहली बार मेरे  इच्छा के विरुद्ध मोहसीन बलात्कार किया था तो वह अपने मोबाइल से मेरा न? @& ग्न वीडियो बना लिया जिसको आधार बना कर वो बार – बार मेरे साथ जबरदस्ती ब्लैकमेल कर सम्भोग के लिए मजबूर करता हैं जब नहीं मानती तो वीडियो वायरल करने कि धमकी देता हैं, और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा हैं

जब मामला अती हो गया और समाज में फैलने लगा तो वह मुझे शादी का प्रलोभन देकर कहने लगा तुम मेरे घर पर जाकर बैठ जाओ जिससे घर वालों पर दबाव बनेगा | जिसके कहने पर मैं उसके घर चली गई जैसे मैं वहां गई तो करीब 6 लोग   मेरे साथ गुंडागर्दी करने लगे, इस बीच सैदुर रहमान मामले को पूरी तरह बिगाड़ने की कोशिश करने लगा और कहने लगा मेरा भतीजा वही करेगा जो हम कहेंगे,  पहले तो शादी होने नहीं देंगे अगर पंचायत में शादी की बात की तो ₹20 लाख रु. दहेज स्वरूप लेंगे|


इस मामले को करीब 80 दिनों से अधिक हो जाने के बावजूद भी कुर्लीकोट थाना पुलिस के हाथ खाली हैं, इस मामले में SDPO 2 ठाकुरगंज मंगलेश सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ट्रू हो चुका है, मामले में गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए गए हैं, गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई इसकी जांच की जाएगी|

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15293/feed 0
छिनतई कि घटना के 24 घण्टे से अधिक हो जाने के बाद भी कुर्लीकोट पुलिस के हाथ खाली… https://dastaktoday.in/archives/15282 https://dastaktoday.in/archives/15282#respond Sat, 05 Oct 2024 14:42:30 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15282

Dastak Today/ किशनगंज : कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ : दिन शुक्रवार को पुलिस कि गस्ती के दाबे के वावजूद भी दिनदहाड़े ही लगभह 2 बजे क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के पीपरीथान चौक पर एक शिक्षिका से करीब तीन लाख से अधिक रुपये छिनतई के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है, जबकि मामला दिन शुक्रवार का ही हैं फिर भी कुर्लीकोट थाना पुलिस के हाथ अपराधी नहीं लग पाये |

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कई संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ करने के साथ-साथ कई स्थानों पर छापेमारी भी कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कुछ नही लग पाया है। इस बावत  एसडीपीओ 2 ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोनो आरोपियों की पहचान होने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर सह ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जलपाईगुड़ी के राजगंज (फाटापुखुर ) गयी है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। ज्ञात हो, कि दिन शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से डांगीबाड़ी विद्यालय की शिक्षिका अन्ना सोरेन से बाईक सवार दो अपराधियो ने कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के सबसे भीड़ भार वाले इलाका पीपरीथान चौक के समीप एनएच 327ई पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया। जबकि उनके पति क्लाइमेट टुडू भी शिक्षिका के साथ थे। हालांकि शिक्षिका ने रुपये से भरे बैग को बचाने का काफ़ी प्रयास भी किया, लेकिन छीनने के क्रम में वे गिर गयी और आरोपी गलगलिया सीमा पार कर बंगाल में प्रवेश कर गया। इसके बाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के साथ कुछ थानों के पदाधिकारी इस उद्भेदन में लग गए।

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15282/feed 0
कूचबिहार के दो युवक ठाकुरगंज में गांजा के तस्करी के आरोप में गिरफ्तार….. https://dastaktoday.in/archives/15260 https://dastaktoday.in/archives/15260#respond Mon, 30 Sep 2024 17:25:39 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15260
गिरफ्तार तस्करी के आरोपी

प्रदीप कु. शर्मा / ठाकुरगंज : एस. एस. बी. व पुलिस ने 2.723 कि. ग्रा. गांजा के साथ पश्चिम बंगाल के दो युवक को गांजा कि तस्करी के आरोप में पकड़ा |


पुलिस सूत्रों के एस.एस.बी. 19वी. वाहिनी को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर के आस पास गांजा कि तस्करी होने वाली हैं जिसके बाद एस.एस.बी. व ठाकुरगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के रहने वाले 2 युवक को गांजे के साथ धर दबोचा, जिसके पास से करीब 2.732 कि. ग्रा. गांजा, एक दो पहिया वाहन और 2 मोबाइल भी बरामद हुआ हैं, तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवक कूचबिहार, पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा जिसके पुलिस गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया में जुट गई हैं|

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15260/feed 0
खुद कों बिहार का बताने पर छात्र कों बंगाल के सिलीगुड़ी में किया प्रताड़ित https://dastaktoday.in/archives/15234 https://dastaktoday.in/archives/15234#respond Thu, 26 Sep 2024 17:50:44 +0000 https://dastaktoday.in/archives/15234


वायरल वीडियो पर पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल सरकार की कड़ी निंदा।

गिरफ्तार आरोपी
पूर्व विधायक, गोपाल अग्रवाल


गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक विडियो वायरल हुई उक्त विडियो देख ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जिसके बाद कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की कड़ी निन्दा की और उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की अब बताते चले कि उक्त वीडियो में छात्र किसी विभाग के फिजिकल एग्जाम देने सिलिगुड़ी गए हुए थे और वहां छात्रों पर लोकल व्यक्ति के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का वीडियो वायरल हो गया, बिहारी होने पर उक्त प्रताड़ित छात्र से बार बार उनके सर्टिफिकेट को छती करने का प्रयास किया गया उसी वीडियो को देखते हुए पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कड़ी निंदा की और बिहार के इंडिया गठबंधन पर जम कर निसाना साधा साथ ही बंगाल सरकार को ये चेताया कि हमारे बिहार में बहुत बड़े पैमाने पर बंगाल और अन्य राज्यो के लोग शिक्षा ,रेल व अन्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है तो इस वीडियो को देखते हुए कही ये लोग सुरु हो गए तब क्या होगा उन्होंने बार बार बंगाल सरकार को चेताया कि ऐसे गलत लोग के ऊपर कर्यवाही कर देश को एक अच्छा  संदेश दे ताकि बिहार या अन्य राज्य में बंगाल के लोग शांति से कार्य कर सके

]]>
https://dastaktoday.in/archives/15234/feed 0