प्रदीप शर्मा, ठाकुरगंज
स्वच्छता पखवाड़ा का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित एसएसबी की 19वीं बटालियन ठाकुरगंज मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन गुरुवार को किया गया। बताते चलें कि स्वच्छता पखवाड़ा इस वर्ष दिनांक 01.12.22 से दिनांक 15.12.22 तक मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन अलग अलग जगहों की साफ सफाई की जाएगी। साथ ही आम जनता को भी साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में समय 10 बजे स्वच्छता पखवाड़ा का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वाहिनी मुख्यालय के उप कमान्डेंट दुर्गा प्रसाद यादव के द्वारा शपथ लिया गया। साथ ही सभी जवानो ने स्वच्छ रहने और अपने आस पास स्वच्छ रखने की शपथ ली। इस दरम्यान 100 और लोगों को साफ सफाई रखने को लेकर शपथ दिलवाने का शपथ लिया। इस मौके पर मुख्यालय अंतर्गत सभी समवायों और वाह्य सीमा चौकियों में भी शपथ लिया गया। कार्यक्रम में सहायक कमान्डेंट (संचार ) सुनील कुमार, निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल, निरीक्षक राज कुमार पाण्डेय, अधीनस्त अधिकारीगण, एवं बल के समस्त जवानों ने भाग लिया।