Advertisements
Advertisements

गलगलिया थाना क्षेत्र के एक घर से छापेमारी के दौरान मिला अमेरिकन डॉलर के साथ-साथ मादक पदार्थ

प्रदीप कुमार DASTAK TODAY

पुलिस एवं एसएसबी के जवान

भारत नेपाल सीमा पर स्थित गलगलिया थाना क्षेत्र जोकि बिहार बंगाल का अंतिम सीमा है जहां अक्सर तस्करी की घटना उजागर होती रहती है अक्सर यहां बड़े-बड़े तस्करी की घटना उजागर होती है, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ यहां किशनगंज पुलिस को एक बड़ी सूचना मिली जिसके बाद किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक के आदेशानुसार जब ठाकुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान, ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, गलगलिया थाना अध्यक्ष सरोज कुमार, कुर्लीकोर्ट थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद अपने दल बल के साथ लकड़ी डिपु गांव में मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी के घर छापेमारी करने पहुंची तो छापेमारी के क्रम में नशीली पदार्थ, 5,54,050 लाख भारतीय मुद्रा अमेरिकन मुद्रा, नेपाली मुद्रा,68.10 ग्राम ब्राउन शुगर, विदेशी शराब एवं अन्य सामग्री की बरामदगी हुई
बरामद उक्त सामग्री के साथ मोहम्मद खान, समीरा खातून पति मोहम्मद खान जो लकड़ी दीपू थाना गलगलिया क्षेत्र के रहने वाली है जिनको गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद गलगलिया थाना कांड संख्या 55/22 दर्ज करते हुए कई धाराओं के तहत, बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत मोहम्मद खान, शकीरा खातून, मोहम्मद मुन्ना उर्फ मुन्ना , मोहम्मद नौशाद को नामजद अभियुक्त बनाया गया जिसमें से अब तक दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही