Advertisements
Advertisements

तस्करी का खौफ जोन बना भारत और नेपाल का सीमावर्ती इलाका। नशीले पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार।

जीवन चाकी DASTAK TODAY

नशीले पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार।

तस्करी का खौफ जोन बना भारत और नेपाल का सीमावर्ती इलाका।

सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया खोड़ीबारी थाना पुलिस ने संदिग्ध ब्राउन सुगर एवं कफ सिरप के साथ तीन को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम राजेन्द्र बर्मन, मोहम्मद अनवर हुसैन एवं अनूप सुब्बा बताया गया है । राजेन्द्र बर्मन उर्फ तापस बर्मन एवं मोहम्मद अनवर हुसैन खोड़ीबारी थाना क्षेत्र तथा अनूप सुब्बा झापा नेपाल का निवासी बताया जा रहा। मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के खोड़ीबारी थाना पुलिस खोड़ीबारी थाना क्षेत्र के सोनाचांदी टी गार्डेन के पास तीन लोगो को रोक कर तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उसके पास से 78 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ एवं 25 बोतल एस्कुफ कफ सिरप बरामद हुआ है । मद्देनजर उक्त व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया । आवश्यक कार्यवाई के हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को शनिवारवार को न्याययिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेजा जाएगा ।