Advertisements
Advertisements

बी आई टी सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया गया है । 

जीवन चाकी, DASTAK TODAY

एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के गलगलिया से भातगाँव बी आई टी सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया गया है ।  उक्त महिला की गिरफ्तारी तब हुई जब वह नेपाल जाने की तैयारी में थी । आरोपी से जब पूछताछ की गई तो वह कोई भी जवाब सही से नहीं दे पाई और साथ ही अपनी पहचान पत्र दिखाने में असमर्थता दिखाई ।इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

वहीं किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने बताया की यह महिला पाकिस्तान की रहने वाली है । लेकिन , महिला ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया की नागरिकता ले ली है । एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने बताया की महिला का वीजा समाप्त हो गया है ।  इससे पहले भी महिला उत्तराखंड में गिरफ्तार हो चुकी है । उसे 11 महीने जेल में भी रखा गया था । एसपी डॉ इनामुल हक ने बताया कि कोलकाता स्थित यूएस दूतावास सहित अन्य स्थानों पर सूचना भेजी जा रही है । महिला का नाम फरीदा मल्लिक है , जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है । पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है ।