Advertisements
Advertisements

सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में दीपों का त्यौहार दीपावली नजदीक आते ही अग्निशमन विभाग अलर्ट

जीवन चाकी DASTAK TODAY

सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में दीपों का त्यौहार दीपावली नजदीक आते ही अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को विभाग की ओर से आतिशबाजी सहित विभिन्न कारणों से होने वाली संभावित आगजनी से निपटने के लिए आम जन व गलगलिया बाजार स्थित दुकानदारों को जागरूक किया गया है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी लालकेश्वर सिंह ने बताया कि दीपोत्सव के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी हर वक्त दमकल के साथ 24 घंटे तैयार रहेंगे। गलगलिया थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले बाजार और अलग-अलग संभावित क्षेत्रों में दिवाली के दौरान अग्निशमन यंत्र के साथ दमकल कर्मी मुस्तैद रहेंगे। जिससे कि अगर कोई सूचना मिलती है, तो तुरंत मौके पर जाकर आग पर काबू पाया जा सके। अग्निशमन अधिकारी लालकेश्वर सिंह ने गलगलिया बाजार के पटाखा के दुकानदारों से अपील की है कि लोगों को आतिशबाजी करने के दौरान पानी से भरी बाल्टी या रेत से भरी बाल्टी अवश्य ही रखें। इसके साथ ही ढीले और सिंथेटिक कपड़े नहीं पहने। वहीं उन्होंने लाइट डेकोरेशन करने के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग को लेकर आवश्यक रूप से ध्यान देने की अपील की है।