दिलशाद रहमान Dastak today
- बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार, हिंदू मुस्लिम एकता की की गई मिसाल पेश
सरकार की आमद का पर्व जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार रविवार को गलगलिया सहित अन्य आसपास के क्षत्रों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसकों लेकर रविवार को गलगलिया भातगाँव पंचायत से लेकर सटे बंगाल के गांवों के लोगों ने एक साथ होकर क्षेत्र के कई स्थानों पर गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाले गए। सुबह से ही गलगलिया के अलग-अलग हिस्सों से जुलूस-ए-मोहम्मद निकला गया। बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी इस जुलूस में शामिल हुए। जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश के मौके पर
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र में इंसानियत एवं सौहार्द का संदेश दिया। जुलूस-ए-मोहम्मद के मौके पर जुलूस में चल रहे लोगों एवं राहगीरों के लिए गलगलिया मुख्य बाजार में मुस्लिम युवाओं द्वारा हलवा, खीर और शरबत वितरित किया गया। जिसमें हिंदू भाइयों ने भी कंधे से कंधा मिला कर उनका भरपूर सहयोग किया।
वहीं पर्व को लेकर गलगलिया मुख्य बाजार रंग बिरंगी पताकाओं, झंडियों से सजाया रहा। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर गलगलिया के सभी क्षेत्रों की मस्जिदों में खासी रौनक देखने को मिली। गलगलिया में सुबह 09 बजे जुलूस-ए-मोहम्मद निकाला गया। जुलूस में शामिल सभी क्षेत्रों के लोग भक्सरभिट्ठा मदरसा के पास पहुंच कर गलगलिया मुख्य बाजार से होते हुए भर्मण कर भातगाँव स्थित कर्बला पहुंचा जहां पर तकरीर और दुआ के साथ जुलूस समाप्त किया गया।
में पैगंबर साहब के जीवन के बारे में बताया गया और उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने की बात कही गई। इसके अलावा देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। इस दौरान गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार अपने टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में ततपर मुश्तैद रहे।