दिलशाद रहमान Dastak Today
थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई शांति समिति की बैठक
गलगलिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने की।
दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने सभी लाइसेंसधारकों समेत आम लोगों को सरकारी गाइडलाइन की जानकारी विस्तार से दिया।
उन्होंने सरकार के द्वारा दुर्गा पूजा से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों को थाना क्षेत्र के सभी पूजा समितियों के समक्ष साझा किया। उन्होंने कहा की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस 24 घंटा तत्पर है।पूजा पंडाल के आसपास असामाजिक तत्व नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस टीम लगातार गश्त करेगी। पूजा पंडालों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा का आयोजन करें। उन्होंने बताया प्रशासन के द्वारा चिह्नित स्थान पर विसर्जन किया जायेगा। विसर्जन जुलूस में अगर कोई भी व्यक्ति अगर नशे की हालत में पाया जाएगा तो उसपर विधिसम्मत कारवाई की जायेगी।
विसर्जन में किसी प्रकार की आतिशबाजी करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस बैठक में गलगलिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार राय, अजय सिंह, गुड्डू सिंह,
गणेश राय, जय झा, शत्रुघन पंडित, राकेश रॉय, मो० शाबिर, बबलू तिवारी, राजू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।