दीनानाथ शर्मा, ब्यूरो बिहार Dastak Today
सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया सहित बंगाल व नेपाल में देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ 17 सितंबर को मनाया गया। इस मौके पर सीमावर्ती क्षेत्रों के कल कारखानों, मोटर वाहनों, सहित सभी प्रकार के मशीनी कामगारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर रंगरोधन किया। विश्वकर्मा पूजन को लेकर सीमावर्ती बाजारों में अन्य दिनों के मुकाबले थोड़ी चहल पहल रही। सभी देव शिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा व पूजन सामग्री बाजारों से खरीद कर अपने अपने घरों व कल कारखानों में देव शिल्पी विश्वकर्मा की मूर्ति को बिठाया एवं पूरी नियम निष्ठा के साथ बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना पुरोहितों के द्वारा की। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा को फल फूल चढ़ाया गया। महाप्रसाद में खिचड़ी का भोग लगाया गया साथ ही महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया।