प्रदीप शर्मा Dastak Today
आज 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा हिन्दी दिवस /पखवाड़ा का शुभारंभ वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज मे कराया गया,जिसकी शुरुआत श्री जय प्रकाश, सहायक कमांडेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा की गई |सर्वप्रथम महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं बल के जवानों का तहे दिल से स्वागत किया गया |महोदय द्वारा उपस्थित जवानों और अधिकारियों को बताया गया कि आज हम सब यहाँ हिंदी दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुये हैं , देश भर में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस / हिंदी पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष हिन्दी पखवाड़े का सप्ताह 14 सितंबर से 29 सितंबर तक मनाया जाना है | हिंदी भारत की पहचान है, भारत विविधताओं का देश है, जहां कई भाषाएं और लिपि बोली और पढ़ी जाती हैं। लेकिन देश में अधिकतर लोगों की मातृभाषा हिंदी ही है। इसी भाषा को सम्मान देने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है। गांधी जी ने 1918 में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की बात कही थी। जिस पर आगे चल कर 14 सितंबर 1949 को काफी विचार-विमर्श के बाद, हिन्दी को राजभाषा के रूप में संविधान में जोड़ा गया था | परंतु गैर हिंदी राज्यों ने इसका जम कर विरोध किया, जिसकी वजह से एक गैर भारतीय भाषा अंग्रेजी को भी भारत में दर्जा देना पड़ा और हिन्दी राजभाषा नहीं बन पायी । जिसकी देन है कि आज हमें हिंदी के उत्थान के लिए हिंदी दिवस मनाना पड़ रहा है।
हिंदी के बहिष्कार के बाद वर्ष 1953 से 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । और साथ ही साथ हिंदी सप्ताह का भी आयोजन किया जाने लगा। जिसके तहत निबंध प्रतियोगिता, भाषण, काव्य गोष्ठी, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं कराई जाने लगीं, ताकि लोगों में इस भाषा के प्रति रुचि जागे और वे इन प्रतियोगिताओं में भाग लें और वे इस भाषा के ज्ञान को बढ़ाएं। साथ ही साथ सभी सरकारी कार्यालयों मे हिंदी विभाग का गठन किया गया जिसका कार्य कार्यालय में सबको हिंदी सिखाना और हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ाना है। इसलिए हमें भी अपनी अपनी सीट का कार्य अधिकतर हिन्दी भाषा में ही करना है | इस वर्ष हिन्दी पखवाड़े का सप्ताह दिनांक 14.09.22 से दिनांक 29.09.22 तक मनाया जाना है,जिसमें वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त समवायों में विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा |
कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक मृत्युंजय उपाध्याय, निरीक्षक सुधीर कुमार सिंघा सहित बल के अन्य कर्मी मौजूद थे |