दिलशाद रहमानी, बंगाल, बिहार Dastak Today
गलगलिया | मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को उत्क्रमित उच्च सह मध्य विद्यालय गलगलिया में सुरक्षित शनिवार मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के फोकल शिक्षक विकास कुमार ने सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों को सड़क तथा रेल दुर्घटना से बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही इसके संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल भी करवाया गया। फोकल शिक्षक विकास कुमार ने बच्चों को बताया कि आप कैसे सड़क पार करते समय दोनो तरफ देख कर सावधानी से ही सड़क पार करें। जिससे सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही वाहनों से दुर्घटना होने से बच सकते है। साथ ही जब भी जब भी आप लोग रेल पटरी पार करे तो दोनों तरफ देख ले कोई ट्रेन या ट्रेन की आवाज तो नही आ रही उसके बाद ही रेल पटरी पार करें। वहीं बच्चों को मॉक ड्रिल भी करवा कर प्रेरित किया भी गया। फोकल शिक्षकों के अनुसार उनके विद्यालय में निर्धारित शिड्यूल के अनुसार प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने बताया की विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आयोजित की जाती है सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को चेतना सत्र के दौरान ही बच्चो को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया जाता है। साथ ही शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को मॉक ड्रिल करवा कर बचाओ संबंधित जानकारी भी दी जाती है। जिससे बच्चे अधिक से अधिक जागरूक होकर अपने अभिभावक तथा आसपास के बच्चों के बीच जागरूकता ला सकें। वहीं इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थी।
इस प्रकार के विज्ञापन लगाने के लिए संपर्क करें 9304329966