दीनानाथ शर्मा, ब्यूरो बिहार
सहयोगी ,जीवन चाकी
बीएसएफ की पहल के तहत रसाखोआ हाई स्कूल में जागरूकता शिविर।
करंदीघी प्रखंड के रसाखोआ हाई स्कूल के छात्रों के साथ आज जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह जागरूकता शिविर शिक्षक दिवस उज्जपन के मौके पर बताया जा रहा है. इस दिन स्कूल में रोसाखवा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की ओर से 400 से अधिक छात्रों को जागरूकता संदेश दिए गए। इसके साथ ही वर्तमान पीढ़ी को नशे से कैसे दूर रहें इसके बारे में भी जागरूक किया गया। इसके बाद छात्रों को विभिन्न जागरूकता डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई गईं।
बीएसएफ की इस तरह की पहल से स्थानीय निवासी और छात्र खुश हैं।
जाना गया है कि इस अवसर पर रोसाखोआ हाई स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार घोष, करंदीघी बीडीओ नीतीश तमांग, पंचायत समिति अध्यक्ष कमरुज्जमां, बीएसएफ के डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर समसेर सिंह, बीएसएफ के सहायक कमांडर टीके सिंह और रसाखोआ पुलिस कैंप प्रभारी सोमनाथ पटवारी मौजूद थे साथ ही अन्या प्रमुख लोग भी मौजूद थे।