मोहम्मद नजीर आलम, जिला ब्यूरो सुपौल
राष्ट्रीय युवा महासंघ एक सामाजिक संगठन है जो हर अन्याय अत्याचार के खिलाफ हमेशा खड़ा रहता है – अजय शर्मा
राष्ट्रीय युवा महासंघ एवं बहुजन संगठनों के सहयोग से निकाला गया आत्मा सम्मान मंडल संकल्प यात्रा को मिल रहा भरपूर समर्थन यात्रा के क्रम में मनाया गया उत्तर भारत के पेरियार अंधविश्वास पाखंड वाद के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले महान क्रांतिकारी पेरियार ललई सिंह यादव का जन्म दिवस कार्यकर्ताओं ने कहा संघर्ष ही पेरियार की हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है क्योंकि परियार भी ताउम्र समाज के लिए संघर्ष किया। किसानों काममारों मजदूरों युवाओं का भरपूर सहयोग और समर्थन। यात्रा के छठे दिन सुपौल जिला अंतर्गत त्रिवेणीगंज और छातापुर प्रखंड के विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों को जनजागृति किया गया इंजीनियर एल के निराला के अध्यक्षता में दोनों प्रखंड के अधिकांश पंचायत में सुबह से देर रात तक सभा का सिलसिला जारी रहा कार्यकर्ता रोड पर यात्रा का स्वागत में खड़े होकर अपना सहयोग समर्थन देते रहे और नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों में जनजागृति जन चेतना क संचार करते रहे। इसी क्रम में मानगंज में राष्ट्रीय युवा महासंघ के कार्यकर्ता अजय शर्मा के आवास पर यात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया साथ ही आर्थिक सहयोग भी दिया गया अजय कुमार शर्मा ने कहा हम लोग बरसों से राष्ट्रीय युवा महासंघ से जुड़े हुए हैं हमलोग तन मन धन से इस कारवां को आगे बढ़ाएंगे ताकि हमारे समाज को आवादी के आधार पर भागीदारी सभी सेवाओं में सुनिश्चित किया जा सके जल जमीन जंगल से लेकर प्रशासनिक अधिकारी कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका और मीडिया में हिस्सेदारी संख्या के अनुपात में मिलना चाहिए जिसके लिए हमारे संगठन सड़क और गांव गांव में जाकर संघर्ष शुरू कर दिया है जल्द ही इसका परिणाम भी देखने के लिए मिलेगा। राष्ट्रीय युवा महासंघ अध्यक्ष इंजीनियर निराला द्वारा अजय शर्मा को संगठन के प्रति वफादारी इमानदारी को देखते हुए त्रिवेणीगंज प्रखंड अध्यक्ष का कमान फूल माला पहनाकर संगठन के सचिव सिंटू कुमार मेहता प्रवक्ता कृष्णा राज के समर्थन से उत्तरदायित्व सौंपा गया। मंडल आर्मी अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह विद्रोही ने कहा बिना युवाओं के सहयोग से देश में परिवर्तन नहीं हो सकता इसलिए संगठन में युवाओं को जोड़ने पर विशेष बल देना चाहिए ताकि उनके उर्जा का प्रयोग सही दिशा हो सके। इंजीनियर निराला ने अजय शर्मा द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा हमलोगों का प्रयास है कि सभी लोग शिक्षा से जुड़े । समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े और मुख्यधारा से वंचित समाज में भी शिक्षा और सामर्थ्य उनके अन्दर भी मान सम्मान और स्वाभिमान जगे और उनको भी आत्मसम्मान मिले इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं आज जो बात हमलोग गांव गांव में घूमकर लोगों को बताने का काम कर रहे हैं चर्चा कर रहे हैं यह चर्चा कहीं न कहीं लोकसभा विधान सभा में होना चाहिए था सदन में होना चाहिए था लेकिन सदन में सब लोग जाति धर्म और दल के आधार पर बात करते हैं आपके हक अधिकार की बात करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है।