Advertisements
Advertisements

मधनिषेध पुलिस के हाथ नहीं आया तस्कर , पर गलगलिया पुलिस ने पकड़ लिया, मिला 39 लीटर शराब


प्रदीप कु. शर्मा / किशनगंज :  किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के आदेश पर जाँच के दौरान राज ट्रेवल्स से गलगलिया पुलिस ने 39 लीटर शराब के साथ 5 तस्करी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा |


गलगलिया मधनिषेध चैकपोस्ट से महज 500 मीटर के पास NH327E चारलेन सड़क पर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से आ रही राज ट्रेवल्स यात्री बस संख्या BR 06 PD 7386 को रोजाना जाँच के दौरान रोका गया जिसके बाद बस की तलासी ली गई इसी क्रम में बस के सीट संख्या 5 और 6 के नजदीक से भाड़ी मात्रा में शराब देख सभी हैरान रह गए, ज्ञात हो की पूर्व में भी मधनिषेध विभाग की टीम ने गलगलिया चैक पोस्ट पर सिलीगुड़ी की ओर से आ रही राज ट्रेवल्स से कई बार इसी तरह शराब बरामद कर चुकी हैं | फिर दिन मंगलवार की रात रोजाना गस्ती दौरान गलगलिया थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी के निर्देश पर गस्ती टीम PSI वेद प्रकाश, सिपाही सुमित कुमार, संतोष कुमार, हवालदार राम दुलार ने आधी रात को जाँच के दौरान गलगलिया थाना क्षेत्र के आदित्य लाइन होटल के पास NH327E पर सिलीगुड़ी की ओर से आ रही  राज ट्रेवल्स बस संख्या BR 06 PD 7386 में से करीब 39 लीटर शराब बरामद की गई | साथ ही 01 मनोज सिंह (सीतामढ़ी ), 02 केशव कुमार ( सीतामढ़ी ), 03 गुड्डू प्रधान ( मुजफ्फरपुर), सुभम कुमार ( सीतामढ़ी ) दिलीप राय ( सीतामढ़ी ) नामक 5 तस्करी आरोपी को भी गिरफ़्तार किया | जिसे गलगलिया थाना लाया गया, उक्त मामले में गलगलिया पुलिस ने 82/24 केस दर्ज कर अब पुलिस इस बात कर पता लगा रही है की लगातार बस से शराब बरामद हो रही इसके पीछे कौन – कौन हैं |