Advertisements
Advertisements

छिनतई कि घटना के 24 घण्टे से अधिक हो जाने के बाद भी कुर्लीकोट पुलिस के हाथ खाली…

Dastak Today/ किशनगंज : कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ : दिन शुक्रवार को पुलिस कि गस्ती के दाबे के वावजूद भी दिनदहाड़े ही लगभह 2 बजे क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के पीपरीथान चौक पर एक शिक्षिका से करीब तीन लाख से अधिक रुपये छिनतई के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है, जबकि मामला दिन शुक्रवार का ही हैं फिर भी कुर्लीकोट थाना पुलिस के हाथ अपराधी नहीं लग पाये |

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कई संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ करने के साथ-साथ कई स्थानों पर छापेमारी भी कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कुछ नही लग पाया है। इस बावत  एसडीपीओ 2 ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोनो आरोपियों की पहचान होने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर सह ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जलपाईगुड़ी के राजगंज (फाटापुखुर ) गयी है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। ज्ञात हो, कि दिन शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से डांगीबाड़ी विद्यालय की शिक्षिका अन्ना सोरेन से बाईक सवार दो अपराधियो ने कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के सबसे भीड़ भार वाले इलाका पीपरीथान चौक के समीप एनएच 327ई पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया। जबकि उनके पति क्लाइमेट टुडू भी शिक्षिका के साथ थे। हालांकि शिक्षिका ने रुपये से भरे बैग को बचाने का काफ़ी प्रयास भी किया, लेकिन छीनने के क्रम में वे गिर गयी और आरोपी गलगलिया सीमा पार कर बंगाल में प्रवेश कर गया। इसके बाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के साथ कुछ थानों के पदाधिकारी इस उद्भेदन में लग गए।