Advertisements
Advertisements

बिहार नम्बर की एक वाहन से मधनिषेध की टीम ने 42 पेटी विदेशी  शराब…..

जप्त शराब की पेटी व मुजूद अधिकारी

  जीवन चाकी, गलगलिया (Dastaktoday news) : अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्जीय सीमा पर स्थित एनएच 327 ई गलगालिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर दैनिक वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की दोपहर करीब 4 बजे के लगभग उत्पाद विभाग की टीम ने एक टाटा मैजिक वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर ड्यूटी में तैनात एसआई शंभू कुमार के नेतृत्व में बीएचजी जवानों द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक बीआर 06 जीई 5899 बिहार नंबर की एक टाटा मैजिक वैन को रोककर स्कैनर मशीन की मदद से उसकी सघन तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान उक्त वाहन के भीतर तहखाने में छिपाकर लाए जा रहे 384 लीटर इंपीरियल ब्लू, एवं रॉयल कैसल की 750 एमएल तथा 375 एमएल की विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बताते चले की मद्य निषेध चेक पोस्ट पर स्कैनर मशीन की मदद से दैनिक वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में चेक जांच के दौरान गाड़ी में शराब होने की पुष्टि की गई इसके उपरांत गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की कुल 42 पेटी बरामद की गई। इस दौरान गाड़ी के चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया है। मद्य निषेध चेकपोस्ट पर तैनात एसआई शंभू कुमार ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शराब तस्करी के अभियुक्तों में वाहन चालक जरुद्दीन शेख उम्र-32 वर्ष पिता परवेज शेख, सहचालक मौशेर दीवान, पिता नूर मोहम्मद दीवान, उम्र 25 वर्ष दोनों साकिन हालदार पाड़ा थाना जीवनताला जिला 24 परगना, के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह उनके नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा था। दोपहर करीब 4 बजे एक टाटा मैजिक गुड्स करियर की वैन को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पूछताछ करने पर संदिग्ध लगने पर टाटा मैजिक वैन की पूरी तलाशी ली गई। तो गाड़ी में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुआ। जिसे मौके पर ही जब्त कर चालक एवं सह चालक को हिरासत में ले लिया गया साथ ही न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है।