Advertisements
Advertisements

लाइसेंस-धारी संवेदकों कों नज़र अंदाज़ कर कराया जा रहा विभागीय रूप से कार्य : Adv. कौशल यादव

अधिवक्ता, कौशल किशोर यादव

राजनीती टुडे : ठाकुरगंज नगर में इन दिनों आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैं इसी बीच पूर्व में रहे उपमुख्यपार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि, अधिवक्ता, कौशल किशोर यादव ने Dastak today news से बातचीत के दौरान ठाकुरगंज नगर पंचायत के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा ठाकुरगंज नगर पंचायत में लगातार विभागीय रूप से अभिकर्ता सहायक अभियंता, नगर विकास एवं आवास विभाग कों बना कर करा दिया जाता हैं,

राशि अधिक होने पर दो भागो में बाँट दिया जाता हैं, कुछ ही महीनों में अब तक करोड़ो रूप के विभागीय कार्य किए गए हैं जबकि बहुत जरुरी होने पर और अगर उस वक्त टेंडर करने में दिक्कत आ रही तब ही विभागीय कार्य किए जा सकते हैं तो फिर कैसे ठाकुरगंज नगर पंचायत में लाइसेंस-धारी संवेदक (ठेकेदार ) को नज़र अंदाज़ कर विभागीय कार्य कराया गया | उन्होंने यह भी बताया की बहुत जल्द संवेदकों का एक समूह बहुत जल्द उच्च अधिकारी से मिल कर लिखित शिकायत करने वाले हैं |