Advertisements
Advertisements

ठाकुरगंज में कई पंचायतो की किसानों की हुई आंधी से लाखों की क्षति, डीएम ने दिए जाँच के आदेश

किशनगंज संवाददाता, अब्दुल जब्बार
खबर किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से है जहां किसानों की लाखों का फ़सल हुए क्षति को लेकर किसानों ने किया मुआवजा की मांग,

08/10/2023: दल्लेगांव मुखिया सोगरा नाहिद, ने बताया कि बीते दिनों पहले अचानक से आए आधी से ज्यादा नूकसान दल्लेगांव पंचायत के कों हुआ है तो वही स्थानीय नागरिक जमील अख्तर ने बताया की भातगाँव के केले के किसानों कों भारी मात्रा में नुकसान हुआ है, और धान की भी फसल क्षति हुई, जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता कों देखते हुए जाँच के आदेश दिए, वही एसडीएम लतीफुल रहमान ने कहा कि किसानों की आंधी से हुई क्षति सभी किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि सभी पंचायत के सलाहकारों को जांच का आदेश दे दिया गया है सभी किसान से मेरा गुजारिश है कि शांति बनाए रखें सभी को उचित मुआवजा दिया जाएगा इसी मौके पर इलियास चेरागु नूरआलम खुश मोहम्मद शाहिद आलम पेस मोहम्मद समीमुद्दीन अंसार आलम मोहम्मद अली सुल्तान अफाक आलम रेइश मंसुर आलम मोहिद्दीन शहजमआल शेर मोहम्मद रफीक आलम जाहिद तमीजुल जमील अख्तर मुस्तफा सहित आदि रहे उपस्थित