Advertisements
Advertisements

कार से घूमता था, करता था फिल्मी अंदाज में चोरी, पुलिस ने कर दिया पर्दाफास…

प्रदीप शर्मा, DastakToday news : कार में घूम कर करता था फिल्मी अंदाज में मोबाइल चोरी, किशनगंज के मोबाइल चोर को सुखानी पुलिस ने धर दबोचा।



खबर किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना से है, जहां थाना अध्यक्ष रामलाल भारती के सूझबूझ से किशनगंज से मोबाइल चोरी करने आए गिरोह को ठाकुरगंज पुलिस की मदद से धर दबोचा, जो कि अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है,



बताते चले की पकड़े गए युवकों में मुख्य आरोपी विजय महतो पिता स्वर्गीय सदर महतो साकिन खगड़ा वार्ड नंबर 35 थाना व जिला किशनगंज, के साथ दो युवक सूरज कुमार नूनिया और आकाश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लेते हुए न्यायिक उचित कार्रवाई कर जेल भेज दिया, दरअसल पकड़े गए मुख्य आरोपी विजय महतो पूर्व में झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत तालझारी थाना में स्थित महाराजा गांव निवासी है जो अभी स्थानीय रूप से किशनगंज माचमारा में रह रहा है जिसे पुलिस तकरीबन 1 साल से खोजबीन कर रहा था ,इस पर मोबाइल चिंताई एवं चोरी जैसे कई मामले पहले से भी दर्ज है, आरोपी विजय महतो खुद गाड़ी लेकर घूमते रहता था और जगह-जगह में अपने चोर ग्रुप के लड़कों को कम पर लगा देते थे जूही वारदात को अंजाम देते थे वैसे ही उसे गाड़ी में रिसीव कर ठिकाना तक पहुंचा देते थें, बताया जा रहा है कि इनका नेटवर्क उत्तर दिनाजपुर, किशनगंज के विभिन्न क्षेत्र, बंगाल, सिलीगुड़ी,पंजीपारा, इस्लामपुर, इत्यादि दूर-दूर फैला हुआ था जिसे सुखानी थाना अध्यक्ष रामलाल भारती के अगुवाई में साथी पुलिसकर्मीयो के सहयोग से लोकेशन ट्रेस के आधार पर सूझबूझ और चुस्ती पूर्ति के साथ चार अलग-अलग कंपनियों के कीमती मोबाइलों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिसमें एक एप्पल मोबाइल भी शामिल है।