IAS ऑफिसर तुषार(Tushar Singla) 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर है, UPSC की तैयारी बेहतरीन रणनीति के साथ कर भारत के सबसे कठिन परीक्षा को क्वालीफाई किया बचपन में पिता के गुजर जाने के बाद माँ ने पढ़ाया और आज बन गए डीएम
IAS तुषार सिंगल की जीवनी पढ़ने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है क्योंकि आजकल के जनजीवन में लोग जब सफलता की ओर बढ़ते हैं तो अपना रास्ता बदल लेते हैं पर IAS तुषार सिंगला ने इस रास्ते पर चलकर आगे बढ़ा और देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया
वह IIT पास कर इंजीनियर बने जो दिल्ली के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, जिन्होंने IAS अधिकारी बनने के अपने सपनों को पूरा करने के लिए UPSC की परीक्षा पास की,
IAS तुषार सिंगल कुछ समय पहले अपने विवाह को लेकर काफी चर्चित एवं चर्चा के विषय सोशल मीडिया पर बने रहे,
तुषार सिंगला ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैंने पहले पेपर में 85 प्रश्नों और दूसरे पेपर में 78 प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास किया,
इस तुषार सिंगल से जब उनके विवाह को लेकर सवाल किया गया तो वह बताएं समय के अभाव के कारण विभाग को जल्दी और ऑफिस में करना पड़ा हम लोगों के पास इतना कम होता है कि बाकी के कामों पर ध्यान देने का मौका ही नहीं मिलता इसलिए हमने अपनी शादी धूमधाम से नहीं करके ऑफिस में ही कर ली,…..