प्रदीप शर्मा, DastakToday nrws
ठाकुरगंज नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से फुटपाथ दुकानदारों के लिए एक अलग से फल मंडी की व्यवस्था की गई जो कि आज से करीब 3 माह पूर्व 28 मार्च 2023 विकास एवं आवास विभाग द्वारा 7 लाख 9889 की लागत से वार्ड 10 में बनकर संपन्न हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य पार्षद ठाकुरगंज नगर पंचायत श्री कृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल के कर कमलों द्वारा कराया गया इस दौरान तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, उप मुख्य पार्षद श्रीमती उर्मिला देवी, वार्ड 10 पार्षद अमित कुमार सिन्हा, उपस्थित थे, जिसका उद्देश्य अतिक्रमण मुक्त बनाना था निकले फल मंडी के निर्माण की गई, हालांकि कुछ वार्ड पार्षद ने अपने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह बताया कि इस फल का निर्माण नगर विकास विभाग के द्वारा कराया गया जिसकी लागत को लेकर आशंका जताई जा रही है सात लाख की लागत से बनाए गए यह फल मंडी जो कि इससे कम की लागत से बन सकता था, हालांकि यह जांच का विषय है पर फल मंडी बनने के बाद नगर में फल मंडी को लेकर काफी चर्चा का विषय बना रहा लोगों ने इस कार्य की काफी सराहना की, कुछ दिनों तक फल मंडी स्थल पर दुकान नहीं लगी, फिर धीरे-धीरे सभी दुकानें पूर्व की भांति अतिक्रमण किए गए स्थान पर लगने लगी जो आज अतिक्रमण के रूप में एक विकराल रूप ले रही है, जिस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा
बता दें कि ठाकुरगंज नगर पंचायत हॉस्पिटल चौक के समीप एक बोर्ड भी लगाया गया जिसमें यह दर्शाया गया कि इस स्थान पर अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता हैं, जुर्माना के रूप में 2000 रुपय तय किए गए, पर आज भी प्रशासन को चुनौती दे रही उसी स्थान पर लगी दुकान, हिसार से नगर प्रशासन एवं कई सारे जनप्रतिनिधि गुजरते हैं
इस सन्दर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक से बात करने पर उन्होंने बताया इसकी सुचना मिली हैं जल्द ही इस समस्या से निपटारा कर लिया जायेगा इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव पास कर कर कार्य किया जाएगा,
मां खंडेश्वरी काली मंदिर का क्या हैं इतिहास जाने इस वीडियो में,
https://youtu.be/b2q9yu-ZWmc