चोरी का समान खरीदना आभूषण व्यापारी को महंगा, चोर की निशानदेही पर हुआ गिरफ्तार
भागलपुर में चोरी की घटना कनेक्शन जुड़ा किशनगंज से ?
किशनगंज / प्रतिनिधि DastakToday news
किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर टाउन थाना क्षेत्र के डे मार्केट से सोना चांदी दुकानदार राजेश कर्मकार नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जानकारी के मुताबिक चोरों की निशानदेही पर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज पुलिस ने टाउन थाना पुलिस के सहयोग से चोरी का आभूषण खरीदने के आरोप में राजेश कर्मकार नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, और पुलिस के द्वारा उससे टाउन थाना में पूछताछ की जा रही है, बताया जाता है की भागलपुर जिले के सुल्तानगंज और सजौर में शनिवार को नौगछियां निवासी पांडव यादव और राजीव भगत के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके बाद दोनो चोरों ने किशनगंज पहुंच कर आभूषण विक्रेता राजेश के यहां आभूषण को बेचा था । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों चोरों को नौगछिया से पुलिस ने गिरफ्तार किया ।जिसके बाद पूछताछ में चोरों ने किशनगंज में समान बेचने की बात को कबूल किया । वही भागलपुर से किशनगंज पहुंची पुलिस ने राजेश के दुकान में छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया है । इस दौरान डे मार्केट में लोगो की काफी भीड़ जुट गई और लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे । जांच के बाद मामले में चौकाने वाला खुलासा होने की संभावना है।