Advertisements
Advertisements

एक तरफ जहाँ जिले भर में मनाया जाएगा विश्व योग दिवस, वहीं बिहार के विद्यालयों से योग की शिक्षा हो रही गायब

जहां एक और योग दिवस पर तैयारी जोर शोर से लगी हुई है वही अक्सर देखा जाता है कि बिहार के कई विद्यालयों में योग की शिक्षा मानो गायक सी होती जा रही है

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में करें शामिल – जिला पदाधिकारी

वन वर्ल्ड वन हेल्थ की थीम पर योग दिवस में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा

किशनगंज Today

शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ अध्यात्मिक उन्नति के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में करें शामिल..

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने नौवे विश्वयोग दिवस के पूर्व उन्होंने बताया, स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है, क्योंकि योग हमें ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है। वर्ष 2023 में योगा दिवस की थीम ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ’ (One World, One Health) रखी गई है, जो कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के आधार पर तय की गई है। हर साल 21 जून को मनाया जाता है। योग प्राचीन काल से भारत की संस्कृतति का हिस्साु रहा है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। फिर भी अब बिहार के स्कूलों से योगाभ्यास मानव खत्म होता जा रहा है, बच्चों को सिर्फ योग दिवस के अवसर पर ही योग करवाया जाता है, पुराने समय में क्या प्रारंभ करने से पूर्व योग करना अनिवार्य होता था ये दिन हर एक भारतवासी को गौरवांवित करने वाला दिन है क्योंकि अंतरराष्ट्री य योग दिवस के जरिए भारतीय संस्कृहति से जुड़ा योग विदेशों तक पॉपुलर हो गया है। हर साल दुनियाभर के तमाम देशों के बीच योग दिवस का प्रतिनिधित्व भारत करता है।उन्होंने बताया कि पहली बार सन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सयुंक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद वर्तमान दौर में योग कि भूमिका काफी बढ़ गई है। योग शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ ही व्यक्ति को तनाव मुक्त रहने में भी मदद करता है। योग सिर्फ शारीरिक अभ्यास तक ही समिति नहीं है बल्कि योग से शरीर को माध्यम बनाकर अध्यात्मिक उन्नति भी की जा सकती है. इसी क्रम में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा

*योग को अपनाने के बाद बचा जा सकता है बहुत सी शारीरिक और मानसिक बीमारियों से : जिला पदाधिकारी*
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है की जिले के सभी व्यक्ति योग शिविर में शामिल हो कर योगाभ्यास करते हुए नियमित योगाभ्यास करने के बाद शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत किया जा सकता है और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता के बाद किसी भी प्रकार कि बीमारी को परास्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योग के साथ- साथ प्रणायाम जैसे अनुलोम-विलोम, कपाल भाति और भ्रामरी के जरिये फेफड़ों को मजबूत बनाते हुए सांस संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अनुलोम- विलोम प्राणायाम से खून साफ होता है और खून में ऑक्सिजन का स्तर बढ़ जाता है। इसी तरह कपाल भाति से फेफड़े ठीक से काम करते हैं और सांस संबंधी बीमारियों को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा भ्रामरी से तनाव , गुस्सा और अवसाद दूर होता है।