Advertisements
Advertisements

RJD नेता मुस्ताक आलम ने अपने ही सरकार के खिलाफ बोले जिले में कई सारे अवैध तरीके से नर्सिंग होम चल रहे हैं

ठाकुरगंज, बिहार


ठाकुरगंज:- अब्दुल जब्बार

अवैध नर्सिंग होम मामला पकड़ा तूल

एक मंच पर आये सभी दल के जनप्रतिनिधि, कहां बंद हो ऐसे नर्निंग होम


पूर्व विधायक ने कहां :- इस मामले में जल्द जिला प्रशासन को कार्यवाई करनी चाहिए


राजद नेता मुस्ताक आलम ने भी जिला प्रशासन से कार्यवाई की मांग किए

  किशनगंज राजद महासचिव हेबर बाबा ने कहा कार्रवाई नहीं होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार सरकार को अवगत कराएंगे

तो वही ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कहा अगर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई निर्देश आता है उसका पालन किया जाएगा



DastakToday की खबर का असर यह हुआ कि एक सुर में सभी जनप्रतिनिधियों ने अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

जी हां किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से है जहां शुक्रवार को देर रात नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक जिलेबियामोर स्थित एक निजी लाइफ केयर नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली माँ और बच्चे की जान
उक्त नर्सिंग होम में इलाज के दौरान जिरनगच्छ पंचायत के धोकरपेट गांव के वार्ड नंबर तीन के निवासी सानिया बेगम ( उम्र 23 वर्ष ) जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है | पीड़ित पति मो इस्तियाक के चीख-पुकार सुन आस पास के लोग सहम गए।

आलम यह रहा की देखते देखते लोगो का जमावड़ा बढता गया।
जिसके बाद पुलिस की सुचना मिले तो मौक़े पर ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु अपने दल बल के साथ पहुंच गए

पीड़ित पति के साथ स्थानीय लोग उक्त तथाकथित नर्सिग होम संचालनकर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। लेकिन उससे पूर्व संचालन करने वाले घटनास्थल से फरार हो गए, मामले को कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा रफा-दफा कर दिया गया,

जिसे देख  राजद नेता मुस्ताक आलम ने प्रेस वार्ता के दौरान श्री आलम ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले जिलेभर में अवैध तरह से कई सारे नर्सिंग होम चल रहे है

ऐसे अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन को नकल कसने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो मुझे लगता है इसी तरह आम जनता दलालों के चुंगल में आकर मौत का शिकार होते रहेंगे श्री मुस्ताक ने बताया कि मामला का जानकारी जिले के सभी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है
और मुझे प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है कि तुरंत मामला का संज्ञान लेकर ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का काम करेंगे


वहीं इस मामले में ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल खुले शब्दों में कहा जिले भर में जितने भी अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं सभी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को बंद कर देना चाहिए