किशनगंज, DastakToday
एक दिन पूर्व ही ठाकुरगंज (बिहार ) में भारत और नेपाल दोनों देशो के उच्च अधिकारीयों की बैठक के बाद सीमा पर हो रहे नशीली प्रदार्थ, मानव तस्करी, आतंकवादी गतिविधि पर नियंत्रण के लिए कई घंटो वार्तालाप हुई, जिसके बात बैठक ख़त्म होने के बात ही SSB 19 वी वाहिनी के जवानों के गस्ती तेज कर दी जिस वजह से दिन मंगलवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की “डी” समवाय नावडुबा के जवानों द्वारा अवैध रूप से जीवन रक्षक दवाईयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा गया, जिसमे सफलता मिली,
बताये चले की श्री मधुकर अमिताभ,कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देश पर विशेष गश्त के दौरान अवैध रूप से जीवन रक्षक दवाईयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 110/4 से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) पर समय 08:30 बजे बस पराव ठाकुरगंज के पास दवाईयों की खेप को तब जब्त किया गया ज़ब सक के आधार पर जाँच की गई तो भारी मात्रा में कोडीन फॉस्फेट सिरप दवाई मिली,
बता दें कि जवानों के द्वारा जब्त किये गए अवैध सामानों की जाँच पर पाया कि, कोडीन फॉस्फेट सिरप दवाई को लाया जा रहा था, जिसके बारे में पूछताछ किये जाने पर वह दवा किसकी है और कहाँ ले जाई जा रही है उसका कोई पता नहीं चल पाया | जिसके उपरांत जब्त की गई दवा 45 नग कोडीन फॉस्फेट सिरप को आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज को सुपुर्द कर दिया गया है |