Advertisements
Advertisements

1 करोड़ 36 लाख से अधिक की संपत्ति होने के मामले में किशनगंज परिवहन अवर निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।



आय से अधिक सम्पति मामले में प्रवर्तन अवर निरीक्षक , एमवीआई के निजी आवास पर निगरानी विभाग का छापा। सात सदस्यीय टीम ने मारा छापा । नकदी सहित अन्य दस्तावेज बरामद। कार्यवाई जारी,   महज सरकारी नौकरी की नौ वर्ष पूर्व सेवा में आए परिवहन सब-इंस्पेक्टर ने इतनी छोटी से अवधि में करोड़ों का काला धन अर्जित किया है।


पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक सम्पति के मामले में शुक्रवार को किशनगंज शहर के हलीम चौक स्थित परिवहन प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के निजी आवास पर छापा मारा।

फिलहाल तो 80 हजार रुपये कैश, 8 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। मालूम हो कि सात सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक निगरानी टीम के द्वारा किशनगंज सहित पांच ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। मामले में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के खिलाफ पटना के निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। निगरानी डीएसपी शिव कुमार साह के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है।अब तक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। निगरानी डीएसपी के द्वारा आवास में मिले दस्ताबेजो को खंघला जा रहा है ।छापेमारी पूरी होने के बाद ही पूरी तरह खुलासा हो सकेगा की कितना काला धन बरामद हुआ है।वही बताया जाता है की  किशनगंज के साथ साथ देवघर नोएडा और बड़हिया में छापेमारी चल रही है।टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडेय, शिव कुमार साह, इंस्पेक्टर मिथलेश जायसवाल, संजीव कुमार, अवर निरीक्षक अविनाश झा, अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार दिनकर व सिपाही सुजीत कुमार शामिल हैं। वही एक तरफ खुलेआम महीनों से ओवरलोड वाहनों के चलने से परिवहन विभाग सवालों के घेरे में थे,