प्रदीप शर्मा, ठाकुरगंज ::
दिन बुधवार को IPS श्रीमती रश्मि शुक्ला , महानिदेशक , सशस्त्र सीमा बल, नई दिल्ली के द्वारा 19 वीं वाहिनी SSB मुख्यालय ठाकुरगंज का भ्रमण किया गया |
सर्वप्रथम कमांडेंट श्री मधुकर अमिताभ ,19 वी. वाहिनी के द्वारा महानिदेशक को पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन एवं स्वागत किया गया | इसके पश्चात कमांडेंट के द्वारा वाहिनी के नए स्थान के बारे में समुचित जानकारी दी गयी | इस दौरान उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया और समस्त बलकर्मियों को इसके लिए प्रेरित किया |
इसके उपरांत वाहिनी के सभी बलकर्मियों के साथ वार्तालाप और उनकी समस्याओं को भी सुना तथा सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा ताकि वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा सके | इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारीयों एवं बलकर्मियों से सीमा पर कड़ी पहरेदारी करने का दिशा निर्देश दिया , साथ ही सीमा पर गैरकानूनी गतिविधियों पर रोकथाम के लिए भी दिशा निर्देश दिया | उन्होंने बॉर्डर से सम्बंधित कई अहम् जानकारियाँ भी प्राप्त किया | भ्रमण के दौरान एस पी आर्मड पुलिस फोर्स , जिला झापा नेपाल के साथ भी सीमा पर मील जुल कर कार्य करने और समन्वय बढ़ाने पर चर्चा हुई । भारत नेपाल भ्रमण के दौरान महानिदेशक के साथ महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय , सिलीगुड़ी अमित कुमार , मंजीत सिंह पड्डा, उप महानिरीक्षक , क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा के साथ अन्य अधिकारी श्री मनोज कुमार, कमांडेंट, श्री अनूप रोबा कछप, द्वितीय कमान अधिकारी जय प्रकाश कुमार, सहायक कमान्डेंट, सुनील कुमार , सहायक कमान्डेंट (संचार) ,सुमित कुमार चौरसिया , सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) , स. अ. सिकंदर , सहायक कमान्डेंट, सहित बल के सभी अधिनस्त अधिकारी एवं समस्त बलकर्मी उपस्थित थे |