Advertisements
Advertisements

V2 केयर की फाउंडर पद्माजा ने 270 महिलाओं बीच निःशुल्क पैड का किया वितरण

प्रदीप शर्मा, DastakToday, news ठाकुरगंज


अक्सर हमारे समाज में पीरियड्स यानी माहवारी यह एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की जाती. जबकि आज आधुनिक समय में भी मासिक धर्म पर लड़कियां बोलने में शर्माती हैं. नतीज यह है कि किसी भी महिला को मासिक धर्म के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको को देखते हुए V2 केयर नाम की एक निजी संस्था ने आज ठाकुरगंज नगर पंचायत में करीब 270 महिलाओं के बीच सनेंटरी पेड का नि:शुल्क वितरण किया,


फाउंडर श्रीमती पद्माजा झा ने बताया मासिक धर्म को बुरा न समझे बल्कि खुल कर सामना करें एवं खुलकर जिए, हमें जागरूकता लानी पड़ेगी ताकि इसके बारे में हम खुलकर बात कर सके एवं इससे होने वाली बीमारियों से बच सकें, उन्होंने यहाँ तक कहा के पुरुषो को भी इसके बारे में जागरूक होना चाहिए,



इस कार्यक्रम का आयोजन V2 केयर के फाउंडर श्रीमती पद्मजा झा, CRPF के DIG प्रभात चंद्र झा, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व उप मुख्य पार्षद कृष्णा सिन्हा, मयंक सांडिल्य, अनिल महाराज, राजेश करनानी, आदि के उपस्थिति में किया गया,
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आजीविका दीदी का भी सहयोग लिया गया

CRPF के DIG को बुके भेट करते मुख्य पार्षद
हमारे फेसबुक पेज को आज ही Follow करें