Advertisements
Advertisements

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम किशनगंज में किया गया।


प्रदीप शर्मा, DastakToday, news


कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में ‘ दक्ष ‘ वार्षिक खेल कार्यक्रम अंतर्गत किशनगंज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम किशनगंज में किया गया ।
दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किशनगंज जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने खगड़ा स्टेडियम में आयोजित समारोह में दीप प्रज्वलित कर किया।


27 से 29 जनवरी तक तीन दिवसीय दक्ष खेल प्रतियोगिता में अंडर-14, 17, एवं 19 आयु वर्ग के अलग-अलग बालक और बालिकाओं ने अपने अपने खेल विधा में भाग लिया। प्रथम दिन ठंडी में भी गर्मी का अहसास दिलाता खेल प्रतियोगिता में बच्चों का जुनून आकर्षित कर रहा था। सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे बैंड धुन के साथ मार्च पास्ट की अगुवाई किए।सभी प्रखंडों की सहभागिता रही।
पहले दिन एथलेटिक्स,वॉलीबॉल,कुश्ती, शतरंज,बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स ,वॉलीबॉल और कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन खगड़ा स्टेडियम में और बैडमिंटन तथा शतरंज का आयोजन इंडोर स्टेडियम में हुआ।
खगड़ा स्टेडियम आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने पर्यावरण का संदेश बच्चो में देने हेतु जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री का स्वागत पौधा देकर किया।साथ जी,जिला प्रशासन के आगंतुक पदाधिकारियों को भी पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया।
राज्य के प्रति बच्चो में स्नेह और ज्ञानवर्धन हेतु खेल प्रतियोगिता में बिहार गीत गाया गया। सभी ने खड़े होकर सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर बच्चो को ऊंचाई को छुने के उत्साहवर्धन हेतु नीले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारा को छोड़ा गया। साथ ही, श्रीकांत शास्त्री ने मशाल प्रज्वलित कर दक्ष वार्षिक खेल का शुभारंभ किया गया।एथलेटिक्स प्रतियोगिता से खेल प्रारंभ हुआ।
दक्ष वार्षिक खेल को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि
इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से बच्चों में एक नई जागृति मिलती है। चाहे कला क्षेत्र में हो, कल्चर या स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हो विभाग के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । सरकार चाहती है कि बच्चे खेलकूद और कला,संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़े और राज्य ही नहीं देश व विदेशों में अपनी प्रतिभाओं को दिखाए।सम्मान व पुरुस्कार प्राप्त करे। आप देखेंगे कि देश भी इन क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, ओलंपिक में हमारी भागीदारी बढ़ी है । हम अच्छा खेल रहे है, कुछ विकसित देश अमेरिका, जापान, चीन, रूस जैसे देश ओलंपिक खेलो में बहुत आगे है, हमारा देश क्यो पीछे रहे! इकोनॉमी व जनसंख्या की दृष्टिकोण में हम आगे है फिर हमारे लिये कमी क्यो है? यदि कमी है तो अपनी दिली इच्छाशक्ति हम जो भी कार्य करे मन और लग्न से करे। हमारे यहां संसाधनों की कमी नहीं है।
जिला पदाधिकारी ने जिला के शारीरिक शिक्षको का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि जिले में फिजिकल शिक्षक काफी मेहनत कर रहे है ताकि बच्चे दक्ष बने और प्रतिभावान बने।प्रखंड स्तर पर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है, आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि हमारे समय खो – खो बहुत खेला जाता था। खो – खो खेल बहुत अच्छा खेल है। बिहार में खो खो का स्थान रहा है ,बच्चे कम समय में इस खेल खेलने से एक्टिव हो जाते है।
उन्होंने सभी स्कूलों और फिजिकल शिक्षकों से अपील किया कि बच्चों को इस खेल में मदद करे और अपने विधालयों में जरूर करवाये। खेल हमारे जीवन में बहुत लाभकारी हो सकते हैं, क्योंकि ये हमारे कैरियर निर्माण के साथ ही हमारे स्वास्थ्य और फिटनेस सहित अन्य तरीकों से भी लाभ प्रदान करता है।हमें अपने जीवन में किसी भी खेल गतिविधि में, न केवल अपना कैरियर बनाने के लिए बल्कि स्वस्थ्य और फिट रहने के लिए शामिल होना चाहिए।खेल जीवन के किसी विशेष क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, यह एक व्यक्ति को जीवनभर के लिए उपलब्धियों को प्रदान करता है।
डीएम ने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया और भव्य और आकर्षक खेल के आयोजन के लिये जिला खेल पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार समेत सभी शारीरिक शिकाशा शिक्षक और बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दिया ।
उपाधीक्षक,शारीरिक शिक्षा, रंजीत कुमार ने कहा कि
खेल और स्पोर्ट्स आत्मविश्वास बनाने वाली गतिविधियाँ हैं, जो बच्चों को बहुत अधिक आनंद प्रदान करती हैं। यह सुधार उपलब्धियों और व्यक्तिगत प्रगति की भावनाओं को लाती है। यह एक खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रसिद्धि के साथ ही विश्वव्यापी प्रसिद्धि देता है।आधुनिक समय के बच्चे विभिन्न प्रकार के खेलों में बहुत ही रुचि रखते हैं, क्योंकि वे खेलों, टीवी कार्यक्रमों या कार्टून नेटवर्क के कार्यक्रमों से छोटी उम्र में ही प्रोत्साहित होना शुरु हो जाते हैं। बालिकाओं में भी खेल के प्रति रुचि बढ़ी है । लड़कियाँ भी लड़कों की तरह ही बड़े स्तर पर अपने आत्मविश्वास के साथ बिना किसी पारिवारिक और सामाजिक झिझक के खेल गतिविधियों में भाग ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज जिन विधाओं में खेल हुआ है, विजेता ओर उपविजेता खिलाड़ी को प्रमाण पत्र ,ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया ।


सभी बच्चों ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया है । एक अच्छे वातावरण में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाया है। विदित हो कि ओलंपिक को देखते हुए खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 खेल विधाओं का आयोजन होगा।इस वर्ष लगभग 1000 की संख्या में बालक/बालिका जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजित वॉलीबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लगभग 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। रंजीत कुमार ने कहा कि *खेलेगा किशनगंज तो खिलेगा किशनगंज* को ध्यान में रखकर खेल आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्षा, नुदरत महजबी, डीडीसी मनन राम अपर समाहर्त्ता ,अनुज कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी, संदीप कुमार, एसडीएम अमिताभ गुप्ता, डीपीआरओ श्वेतांक लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, एडीएमडब्लू ,सुबोध कुमार,डीपीओ राजेश कुमार के साथ
शारीरिक शिक्षक ,अतहर हसन जमील अख्तर, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, कमल कर्मकार, तृप्ति चटर्जी, मामोनी खातून , सोनम कुमारी, प्रिया हलदार , वंदन कुमार, सलाउद्दीन, फनी भूषण, फिजिकल शिक्षक और सभी प्रखंड के प्रतिभागी मौजूद थे ।
28 जनवरी को खो – खो,फुटबॉल,कबड्डी,तैराकी और टेबल टेनस का आयोजन खगड़ा स्टेडियम में होगा।