प्रदीप शर्मा, DASTAK TODAY
किशनगंज जिला में युवाओं के बीच खेलकूद की भावना विकसित करने और बढ़ावा देने हेतु भाजपा युवा मोर्चा किशनगंज जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी किशनगंज मिलकर 6 सूत्रीय मांगों का एक मांग पत्र सौपा और जिला में युवाओं के बेहतरखेलकूद वातावरण निर्माण की दिशा में यथा शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। भाजयूमो द्वारा सौपें गए मांग पत्र में साईं केंद्र के बन्द दो जिम खाने को क्रमशः नेहरू पार्क एवं कारगिल पार्क में प्रशिक्षक के व्यवस्था के साथ शीघ्र प्रारंभ करने,ख्याति प्राप्त शतरंज खिलाड़ियों के लिए क्लब के लिए समुचित स्थान मुहैया कराने के साथ क्रिकेट समिति और प्रशिक्षण अकादमी को जिला परिषद मैदान, मातृमंदिर मैदानमें व्यवस्तिथ रूप से संचालित करने,व बास्केटबॉल, वॉलीवाल को एसबी ग्राउंड में संचालन कराटे व टाइकांडों प्रशिक्षण हेतु उचित स्थान मुहैया कराए जाने के आलावे स्टेडियम परिसर में फुटबॉल, एथलेटिक्स समितियों का पुर्नगठन और प्रोत्साहित कर आने वाले समय टूर्नामेंट आयोजित कराए जाने की मांग की है।
इस मौके जिला अध्यक्ष श्री कौशिक के साथ नगर अध्यक्ष राहुल साह,जिला उपाध्यक्ष साहिल कुमार, जिला महामंत्री राकेश गुप्ता नगर महामंत्री शुभम सिंह जयदीप राज प्रकाश ठाकुर उपस्थित रहे।