चंदन झा पोठिया(किशनगंज) DASTAK TODAY
रविवार को पोठिया प्रखण्ड के अन्तर्गत शितलपुर आदिवासी टोला में आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजा मरांडी के नेतृत्व में कुर्मी महतो जाति को अनुसूचित जनजाति(एसटी)बनाने की अनुशंसा करने वाले झारखंड के जेएमएम,उड़ीसा के बीजेडी,बंगाल के टीएमसी और झारखंड के कांग्रेस आदि पार्टीयों का पुतला दहन राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सलखान मुर्मू के आह्वान पर पांच प्रदेशों झारखंड,बंगाल बिहार,उड़ीसा और असम में इन पार्टियों के साथ-साथ तमाम उन आदिवासी एमएलए,एमपी और आदिवासी संगठनों का भी पुतला जलाया गया जो कुरमी के समर्थन में खड़े हैं या चुप हैं। कोल्हान आदिवासी एकता मंच,चाईबासा द्वारा इस मुद्दे पर आगामी 26.11.22 के आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा का सेंगेल स्वागत करता है।आदिवासी अस्तित्व और अस्मिता राक्षार्थ इस जीवन रक्षा महायुद्ध में सभी आदिवासी को सामने आने की जरूरत है।दुर्भाग्य जेएमएम और उसके अंधभक्त अबतक चुप हैं। ज्ञातव्य हो कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने हाल में कुरमी छोड़ अन्य 12 जातियों को ST की सूची में शामिल किया।अर्थात बीजेपी की नजर में अभी तक कुरमी ST नहीं हैं।आदिवासी सेंगेल अभियान के अनुसार कुर्मी महतो जाति को एसटी बनने और बनाने का ज्वलंत मुद्दा आदिवासियों को जगाने,जोड़ने और आदिवासी विरोधी पार्टियों को बेनकाब कर उनसे अलग करने का एक निर्णायक अवसर है।उम्मीद है आदिवासी विरोधी जेएमएम पार्टी और भ्रष्टाचार आरोपित सोरेन खानदान का पतन होगा।अन्यथा असली आदिवासी का उत्थान असंभव है।जेएमएम और उनके समर्थकों को अब प्रमाणित करना होगा कि वे वृहत झारखंडी आदिवासियों के साथ खड़े हैं या केवल वोट और नोट की राजनीति करते हैं।सेंगेल झारखंड को अबोआग दिशोम आबोआग राज बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।महामहिम राष्ट्रपति और मान्यवर प्रधानमंत्री पर भरोसा करता है।इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ टुडू,जवाहर हेम्ब्रम,दिलीप टुडू, दुलाल मरांडी, मनोज हेम्ब्रम,लाटू हेम्बम ,होपन हांसदा, ठाकुर सोरेन,श्यामलाल हेम्ब्रम आदि महिला व पुरुष मौजूद थे।