Advertisements
Advertisements

एसएसबी के सुरक्षा कर्मियों ने प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

दिलशाद रहमान DASTAK TODAY

 

इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव कम्पनी के बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने मुखबिर द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल की ओर जा रही एक कार से जांच के दौरान दो व्यक्तियों को प्रतिबंधित एवं नशीले मादक पदार्थ के साथ हिरासत में लिया है।
बीआइटी सुरक्षा कर्मियों द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम
मो० क़ासिद उम्र 30 वर्ष पिता:- मो० सरीफ ग्राम:- जोहरीगंज, पोस्ट:- हुलहुली थाना:- ठाकुरगंज जिला:- किशनगंज एवं दूसरा  मिराज खान उम्र 34 वर्ष पिता:- सगीर खान, ग्राम:- बिर्तामोड, अनारमानी, जिला:- झापा, प्रदेश न० 1 (नेपाल) निवासी के रूप में बताया है।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों व्यक्ति लगभग बीते एक वर्ष से नशीली दवाओं का धंधा सीमावर्ती क्षेत्रों में चला रहे थे। मुखबिर द्वारा मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि काले रंग के एक हुंडई कार वरना से दो लोगों द्वारा नशीली दवाओं की खेप नेपाल की ओर लेकर जाने वाले हैं।
इसी क्रम में 41वीं बटालियन के कमांडेंट सुभाष चन्द्र नेगी के निर्देश पर एसएसबी भातगांव कंपनी के निरीक्षक अभय कुमार यादव द्वारा सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार को बोला गया की अपने टीम के साथ सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जाए।

उसी दौरान भातगाँव कम्पनी के बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने भातगाँव चेक पोस्ट पर इंडिया से नेपाल जा रहे काले रंग की एक हुंडई कार वरना डब्लू बी 74 ए वाई 3777 को रोक कर बीआईटी सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर दो व्यक्ति और उनके पास भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ की 21 बोतल और निटरोसन -10 की 90 टैबलेट पाई गई।
जिसके बाद बीआइटी सुरक्षा कर्मियों द्वारा मौके पर ही प्रतिबंधित नशीली पदार्थ के साथ वाहन को जब्त करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी द्वारा पूछताछ एवं आवश्यक करवाई के बाद उक्त दोनों व्यक्तियों को जब्त प्रतिबंधित मादक पदार्थ एवं वाहन के साथ अग्रिम कारवाई के लिए गलगलिया थाना के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं गलगलिया पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 53/22 दर्ज करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत 30(a) 41 के तहत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं इस कार्रवाई को अंजाम देने में बीआइटी की टीम सुरेश कुमार, मनोज कुमार शाह, संजय कुमार, जयंता, लक्ष्मी, संगीता आदि सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।