प्रदीप कुमार, चीफ एडिटर Dastak Today
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर जदयू के पूर्व मंत्री व जिला अध्यक्ष नौशाद आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीजेपी पर संप्रदायिक ध्रुवीकरण के आरोप लगाए,
श्री आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जबसे दिल्ली में बैठी है संप्रदायिक भावनाओं को भड़का कर लोगों के जहन से मूलभूत मुद्दों को हटाना चाहती है , उन्होंने अमित शाह के दौड़े को लेकर भी कई सारी बातें कहीं
उन्होंने कहा आज पूरा देश महंगाई से त्रस्त है किसान मजदूर परेशान है रोजगार की एक बड़ी जमात देश में रोजी रोटी के लिए भटक रही है लोगों की जेहन से इन बातों को हटाने के लिए भाजपा सीमांचल में समाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रही है, लेकिन सीमांचल की का यह क्षेत्र गंगा /जमुना तहजीब का प्रतीक माना जाता है
उन्होंने कहा कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए सीमांचल की सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सीमांचल की जनता उनके झांसे में नहीं आएगी भाजपा के लोग यह जान चुके हैं लेकिन 2024 उनके लिए आसान नहीं है