प्रदीप कुमार, Dastak Today
जिले में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के संभावित आगमन को लेकर इन दिनों प्रशासनिक हलचल तेज हो चुकी है। इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेंगुन के निर्देश पर गलगलिया पुलिस ने 41वीं बटालियन भातगाँव एसएसबी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से नेपाल की ओर जाने वाली सड़क पर सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सभी आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई। यह वाहन जांच अभियान थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया की भातगांव बीओपी के एसएसबी के जवानो के साथ नेपाल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर संयुक्त रूप से फ़्लैग मार्च निकाला गया साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वाहनों की चेकिंग भी कि गई। इस दौरान 41वीं बटालियन एसएसबी के भातगाँव कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर नीलमनी के साथ साथ पुलिस एवं एसएसबी के अन्य जवान भी मौजूद थे। जांच के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया। थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को आवश्यक कागजात के साथ-साथ उनके गाड़ी की डिक्की की भी तलाशी ली गई। जांच के दौरान वाहनों को कागजात एवं हेल्मेट आदि की जांच की गई। वही बाइक चालकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की नसीहत भी जांच के दौरान दिया गया।