Advertisements
Advertisements

किशनगंज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन…….

प्रदीप कु. शर्मा : किशनगंज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

किशनगंज समाहरणालय के महान्दा सभागार कक्ष भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में जिले के तमाम पत्रकार शामिल हुए |


किशनगंज जिला मुख्यालय के महानंदा सभागार कक्ष में अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया | उसके उपरांत जिला पदाधिकारी आईएएस विशाल राज ,डीडीसी स्पर्श गुप्ता,डीपीआरओ कुंदन कुमार, एसडीएम किशनगंज के साथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा, अमित सिंह, राजेश दुबे, गौरव कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभ-आरम्भ किया गया |


       इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिंह  ने कहा कि पहले के जमाने मे प्रिंट मीडिया के तहत अखबार के शौकीन लोग इंतजार करते थे कि देश और राज्य मे किया हो रहा है, और दो तीन दिन बाद अखवार में खबर आती थी | लेकिन बदलते परिवेश के बाद समय बदला अब सोशल मीडिया  के बढ़ते चलन में तुरंत प्रकाशित हो जाती है । साथ ही जिला अधिकारी विशाल राज ने सभी को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहां की जिला में पत्रकारों की दो टोलिया में बटा होना चिंता का विषय है एक ओर जहां पत्रकार सिर्फ नकारात्मक न्यूज को ही तरजीह दे रहे है उनसे मै सिर्फ यही बोलूंगा कि नकारात्मक न्यूज तो चलती ही है, लेकिन जो सकारत्मक न्यूज है उन्हें भी चलना चाहिए हालांकि दूसरा पक्ष इस बात का ख्याल रखता है वही वरिष्ठ पत्रकार अमित सिंह ने कहां की बदलते जमाने के साथ अब डिजिटल पत्रकारिता हो रही है बस जरूरत है तो सिर्फ खबरों की प्रामाणिकता होनी चाहिए इस सभा में विभिन्न क्षेत्र के प्रिंट और डिजिटल पत्रकारों में राजेश दुबे, क़ासिम रजा, नौशाद आलम, दीपक साह, गौरव सिन्हा, शम्स, कौशल आदि शामिल हुए।