डीएम साहब बने किसान, खेत पहुंच कर धान की फसल काटी
डीएम के निरिक्षण से विभाग में मचा हरकंप, बोले साफ सफाई बनाये रखे
प्रदीप कु. शर्मा, किशनगंज : किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने दिन बृहस्पतिवार को ठाकुरगंज प्रखंड परिसर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षक करने ठाकुरगंज पहुँचे,
प्रखंड कार्यालय में गंदगी देख प्रखंड विकास पदाधिकारी को साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए, जिसके बाद अंचल कर्यालय का निरिक्षण किया हालांकि इस क्रम अंचल अधिकारी मौजूद नहीं दिखी फिर जिला पदाधिकारी ने पेटभरी के दूधमंजर गाँव पहुँचे जहाँ किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लिए साथ ही खेत में जा कर धान की भी कटाई किए | यह देख आस पास के अधिकारी भी हैरान रह गए |
इसी बीच मिडिया से बात चीत के क्रम में उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा चलायी जा रही मेरा प्रखंड मेरा गौरव अंतर्गत पर्यटन स्थलों को उजागर करने के लिए विभाग द्वारा जारी प्रतियोगिता में भाग लेने के निवेदन भी किए,