मृत व्यक्ति कों स्टेचर पर लेटा पैदल 3 किलोमीटर घुमाया
मृत परे व्यक्ति कों एक तरफ पुलिस दूसरे तरफ परिजन खिचती रही, सड़क पर खूब हुआ प्रदर्शन
बिहार में अक्सर सड़क व विभाग की लापरवाही से हुई घटना उजागर होती रहती हाई कुछ ऐसा ही किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत गलगलिया थाना क्षेत्र में हुआ जहाँ कपूर गणेश नामक बिजली कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई जिसके बाद उन्हें ठाकुरगंज अस्पताल लाया गया जहाँ सैकड़ो की संख्या में परिजन पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारे-बाजी करने लगे | परिजनों का आरोप हैं की कपूर गणेश कों लाइन बंद की सुचना मिली तो ठीक करने बूटीझारी गाँव चले गए जहाँ उनके द्वारा विभाग के कार्यालय से सटडॉउन लिया और जब ट्रांसफरमा पर चढ़ा तो जोर का करंट लगा जिससे उनकी मृत्यु हो गई, परिजन का यह भी आरोप है की जब सटडॉउन ली गई तो लाइट क्यों नहीं कटा | परिजनों के विरोध कों देखते हुए मौक़े पर कई थानो की पुलिस पहुंची पर परिजनों कों नहीं समझा पाई और परिजन मृत परे व्यक्ति कों ही ले सड़क पर निकल परे यह देख पूरा इलाका सेहम गया जिसके बाद NH327E कों ग्रामीणों ने कई घंटो के लिए जाम कर दिया
इस मामले में ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु dyS.P ने मामला दर्ज करने की बात कही