Advertisements
Advertisements

खनन माफियाओं ने शमशान स्थल को भी नहीं छोड़ा, JCB लगा कर खोद डाला

संवाददाता ठाकुरगंज : बिहार में अक्सर आप-नदी-किनारे-अवैध-खनन की खबरे देखते होंगे | पर किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत खारूदाह पंचायत में तो शमशान घाट की जमीन कों ही JCB लगा-कर खोद दिया गया हैं |

ग्रामीणों के अनुसार खारुदाह पंचायत के महेशपुर-चौक के समीप बन रहे पंचायत-सरकार-भवन-निर्माण के लिए शमशान घाट की जमीन की मिट्टी कों काट कर भरा जा रहा जबकि उक्त स्थल पर पूर्व में मनरेगा की राशि से मिट्टीकरन का कार्य भी किया गया था जिसे भारी नुकसान हुआ ऐसे में खनन करने वाले व्यक्ति के द्वारा एक धर्म की आस्था व सरकारी सम्पति कों नुकसान पहुंचाने की भी कोसिस की जा रही हैं |

पुरे मामले में ठाकुरगंज अंचलअधिकारी सुश्री-सूचिता कुमारी ने विभागीय पक्ष रखते हुए बताई की मामले की जानकारी मिली हैं जाँच की जाएगी जो भी दोसी होंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी | क्योंकि यह मामला मनरेगा से भी जुरा हुआ था तो इस मामले में प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से भी उनका पक्ष जानने की कोसीस की गई पर उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया हालांकि मामले की गंभीरता कों देखते हुए किशनगंज DDC से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क की गई तो उन्होंने बताया फिलहाल मामले की जानकारी नहीं हैं मामले की गंभीरता कों देखते हुए जाँच करवाई जाएगी |

सवाल यह उठता हैं की अगर उक्त स्थान पर पहले से ही शमशान घाट का निर्माण किया गया था और मनरेगा योजना के तहत सरक का भी निर्माण कराया गया तो वो कौन लोग थे जो सब जानते हुए भी बिना प्रशासन के डर के खनन कर रहे थे इस पुरे मामले में ग्रामीणों की सुचना पर ठाकुरगंज के पूर्व-विधायक गोपाल-अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया की हिन्दुओ का सबसे पवित्र स्थल शमशान घाट होता हैं जिसे नज़र अंदाज़ करते हुए खनन की गई साथ ही मनरेगा योजना की राशि का भी भारी नुकसान किया गया मामला गंभीर हैं जिस वजह से जल्द ही पदाधिकारी से इस मामले में शिकायत की जाएगी