Advertisements
Advertisements

सुरक्षित नहीं हैं बिहार – पश्चिम बंगाल NH327E सड़क, तीन दिनों में 3 से अधिक सड़क हादसा

Crime Today:- बिहार के किशनगंज जिले में पड़ने वाले बिहार – पच्छिम बंगाल सीमा के समीप गलगलिया थाना क्षेत्र के NH327 E पर तीन दिनों में 03 बड़ी सड़क दुर्घटना ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया, सूत्रों की माने तो यह बंगाल सीमा में अवैध वसूली के कारण अक्सर होता हैं, जहाँ बंगाल की पुलिस पर स्थानीय लोगो ने अवैध वसूली ले आरोप भी लगाए, हल्की इसकी पुस्टि अभी नहीं हो पायी
बुधवार की रात करीब 09 से 10 के बीच गलगलिया थाना क्षेत्र के NH327 E पर पहले से दुर्घटनाग्रस्त वाहन घटना स्थल पर खड़ी थी जिसमे पीछे आ रही झारखण्ड नम्बर की फल लदी ट्रक ने जोरदार टककर मार दी जिस वजह से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, इस घटना में झारखण्ड निवासी इंद्रदेव यादव निवासी ट्रक ड्राइवर की मृत्यु हो गई, उक्त घटना स्थल से कुछ ही दुरी पर एक ओर बड़ी घटना हो गई जिसमे दों वाहन आमने सामने टकरा गई जिसमे दोनों वाहन में आग लग गई जिसे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बुझायी गई, उक्त घटना की जानकारी गलगलिया व कुर्लीकोट थाना प्रभारी ने दी, सवाल यह उठता हैं की आखिर क्या वजह हैं जो लगातार 03 घटना हुई क्या अब इस घटना के बाद प्रशासन सजग होंगी?


बाईट :- फूलमोहम्मद, स्थानीय
02 :- स्थानीय महिला, निशांत देवी
03 :- स्थानीय