प्रदीप शर्मा :- छत्रपति शिवाजी व महाराणा प्रताप की नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। उक्त मांगो कों लेकर दिन सोमवार कों किशनगंज भाजपा युवामोर्चा ने जिला पदाधिकारी के नाम मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी कों सौंपा, जिसके बाद पूर्व से स्थापित प्रतिमा स्थल पर नारे लगा कर विरोध किया, सूत्र के अनुसार 1998 में जिलेबिया मोड़ पर पूर्व भाजपा विधायक ठाकुरगंज सिकंदर सिंह व तत्कालीन डीएम के प्रयास से स्थापित किया गया था, हालांकि ठाकुरगंज जिलेबीयामोर स्थित वीर छत्रपति शिवाजी महाराज कि प्रतिमा 327 E फोरलेन सड़क निर्माण कम्पनी के द्वारा हटाने के दौरान ध्वथ हो गई थी जिसे उक्त स्थान पर ही लबारिस कि तरह छोड़ दिए जाने से स्थानीय काफ़ी नाराज़ भी हुए खबर चलने के बाद तत्कालीन एसडीओ ने घटना को नींद नहीं बताया व जांच की बात कही थी,, पर अब तक ना जाँच हुई ना निर्माण जिससे नाराज़ हो कर भाजपा युवामोर्चा व ABVP सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौसिक ने बताया स्थानीय लोगो के मांग के बाद भी GRIL सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा प्रतिमा कों स्थापित नहीं किए जाने से उक्त मामले में ज्ञापन सौंपा गया, इस मौक़े पर भाजपा नेता बिजली प्रसाद सिंह, भातगाँव मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह, मुखिया अनूपम ठाकुर, भाजपा नेता अतुल सिंह, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, लक्मण झा, बिट्टू साह, अंकित सिंह व अन्य भाजपा नेता मौजूद थे,