Advertisements
Advertisements

हिड एंड रन क़ानून के नए प्रावधानो का विरोध जारी, बिहार – पश्चिम बंगाल के बसों का हड़ताल जारी

ठाकुरगंज बस पड़ाव में खड़ी बस

पुरे भारत में ड्राइवरों की हड़ताल नए हिट-एंड-रन कानून के विरोध में जारी,


अक्सर आपको यह देखने कों मिलता होगा या विभिन्न माध्यमो से सुचना मिलती होंगी कि वाहन ड्राइवर सड़क दुर्घटना के बाद कार्रवाई से बचने के लिए दुर्घटना की सूचना पुलिस या एंबुलेंस को नहीं देते। और पब्लिक के आक्रमण रवैया से बचने के लिए भाग जाते हैं, केंद्र सरकार ने हाल ही में कानूनी प्रावधानों में बड़े बदलाव किए हैं। इसी के तहत Hit & Run के मामलों में जुर्माना व सज़ा को बढ़ा दिया गया है। जिसका विरोध छोटे एवं बड़े वाहन चालक कर रहे, जिसका असर पुरे भारत सहित किशनगंज के अंतरराज्य गलगलिया बस पड़ाव में भी देखने कों मिला, जहाँ कई बस चालक पिछले 2 दिनों से हड़ताल पर हैं, जिसका खामियाजा आम जनता व छुट्टी मनाने आए पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा, साथ ही बस मालिकों कों भारी नुकसान से गुजरना पर रहा, बस चालक पिंटू यादव बताते हैं कि अगर क़ानून में बदलाव नहीं किया गया तो बस चलना छोड़ देंगे, अब देखना हैं कि क्या सरकार क़ानून में फिर बदलाव करती हैं या क़ानून लागु हो जायेगा,

बाईट :-(01) पिंटू यादव, बस चालक

बाईट :- (02) संकर सिंह, बस चालक