चन्दन झा, DastakToday : किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड में बालू माफियाओं का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है।खनन में लगे माफियाओं ने अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू का जांच करने गए सरकारी लोगों पर हमला कर दिया,जिससे सुरक्षा गार्ड बुरी तरह चोटिल हो गए,जिनका इलाज जिला के सदर अस्तपताल में करवाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के चमरानी घाट में मंगलवार को खनन विभाग के अधिकारी व गार्डों के साथ मारपीट की घटना घटी।प्राप्त जानकारी व खनन विभाग द्वारा पोठिया थाना में दी गयी लिखित आवेदन अनुसार यह घटना तब घटी जब मंगलवार देर शाम 3 बजे बालू के अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग को लेकर खनन विभाग की टीम किशनगंज खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में चमरानी घाट पहुंची।विभाग की गाड़ी व अधिकारियों को देख सभी ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर को मौक़े पर ही छोड़कर भाग गए।जिसके बाद खनन विभाग की टीम ने उक्त बातों की जानकारी वरीय अधिकारियों को दिया।परंतु इसी बीच 21 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंच खनन विभाग को गाली-गलौच देते हुए हमला बोल दिया ।जिससे खनन विभाग के सुरक्षा गार्डों को गंभीर चोटें आई।
वहीं पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया सीओ निष्चल प्रेम व थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे।परंतु तब तक घटना कारित करने वाले वहां से भाग चुके थे।वहीं घटनास्थल पर खरी एक ट्रैक्टर की ट्रॉली व बाइक को पोठिया पुलिस ने जब्त किया,जिसे चिचुआबाड़ी ओपी में रखा गया है।इस पूरी घटना को लेकर किशनगंज खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह द्वारा बुधवार देर शाम पोठिया थाना में लिखित आवेदन दी गयी।जिसके तहत पोठिया थाना में कांड संख्या 262/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन मिलते ही विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है,नामजद सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लागातर छापेमारी की जा रही है।
वहीं किशनगंज खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि हमलोगों के टीम पर चमरानी घाट पर बालू माफियाओं द्वारा हमला करने को लेकर पोठिया थाना में लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवा दी गयी है,अब प्रशासन अपना काम करेगी।