Advertisements
Advertisements

जिलास्तरीय विभिन्न कार्यालयों का भी डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय/प्रशाखाओ का किया निरीक्षण, कर्मियो की उपस्थिति समेत साफ – सफाई को लेकर दिया निर्देश

जिलांतर्गत समाहरणालय के अतिरिक्त अन्य जिलास्तरीय विभिन्न कार्यालयों का भी डीएम ने किया औचक निरीक्षण,आम नागरिक को सुविधा उपलब्धता तथा कार्यालय को सुव्यवस्थित, सौंदर्यीकरण हेतु दिए कई दिशा-निर्देश



किशनगंज : जिला पदाधिकारी, किशनगंज तुषार सिंगला द्वारा पूरा समाहरणालय का एक बार फिर औचक रूप से भ्रमण किया गया। उन्होंने कार्यालय अवधि प्रारंभ होते पूर्वाह्न में समाहरणालय स्थित कार्यालय समेत इसके आसपास स्थित कार्यालय का बारी बारी से औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान समाहरणालय कैंपस में स्थित विभिन्न प्रशाखा यथा जिला सामान्य प्रशाखा, जिला नीलाम पत्र,जिला शास्त्र समेत विभिन्न कार्यालय जिला सूचना एवम जन संपर्क कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, जिला योजना कार्यालय, जिला प्रोग्राम(समेकित बाल विकास परियोजना) कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय का भ्रमण किया तथा समाहरणालय के बाहर जिला स्तरीय कार्यालय यथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, अधीक्षक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, जिला बंदोबस्त कार्यालय, इंडोर स्टेडियम, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग का औचक भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रशाखा /कार्यालय को कर्णांकित कमरो में संधारित व्यवस्थाओं को देखा गया।संचिकाओं के रख रखाव, यत्र – तत्र भवन की खराब स्थिति को देखकर सुव्यवस्थित ढंग से करवाने हेतु भवन निर्माण प्रमंडल से समन्वय कर समय- समय पर मरम्मती और रंग- रोगन कराते रहने,भवन के बाहर भी साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात कार्यालय कार्य प्रणाली,विभिन्न पंजी, लिपिको और कार्यालय परिचारी की व्यवस्थाओं,उनकी उपस्थिति का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्री सिंगला ने आम नागरिकों व आगंतुकों को उपलब्ध सुविधा का अवलोकन कर सुधार हेतु निर्देश दिया ।साथ ही ,कार्यालय कर्मियो के बैठने,गाड़ियों की पार्किंग, साइनेज आदि ठीक करवाने हेतु भवन निर्माण प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर सुव्यवस्थित करने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी और कार्यालय के कर्मी गण उपस्थित थे।
बता दें कि सभी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक निर्धारित रहने के कारण सभी प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी जिला मुख्यालय से बाहर थे।ऐसी स्थिति में अचानक डीएम का औचक निरीक्षण से कार्यालय में स्टाफ की उपस्थिति और आगंतुकों के कार्यों के प्रति कर्मियो की रुचि का पता लगा ।समाहरणालय में प्रायः सभी कार्यालय/प्रशाखा में कार्य संस्कृति संतोषप्रद रही।