किशनगंज के द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत- सखुआडाली अन्तर्गत मनरेगा की योजना (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बालूबाड़ी में पेवर्श ब्लॉक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में योजना स्थल पर अधिष्ठापित नागरिक सूचना पट्ट निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पंचायत रोजगार सेवक को अविलम्ब निर्धारित मानक के अनुरूप नागरिक सूचना पट्ट अधिष्ठापित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को इसे सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
एतद् निरीक्षण क्रम में उक्त विद्यालय का भी डीडीसी के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर में काफी गन्दगी पायी गयी। प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने का निदेश दिया गया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत- सखुआडाली के वार्ड नं0- 09 में तैमूर टोला में ऑगनबाडी केन्द्र संख्या 39 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ऑॅगनबाड़ी केन्द्र जर्जर भवन में संचालित पाया गया तथा उपस्थिति पंजी के अवलोकन के क्रम में पाया गया कि नामांकित 40 बच्चों में मात्र 10 उपस्थित है तथा सेविका अनुपस्थित पायी गयी, लेकिन उनके द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किया गया था। डीडीसी के द्वारा सहायिका को ऑॅगनबाड़ी केन्द्र संचालन के संबंध में आवश्यक निदेश दिये गये। एतद् क्रम में तैमूर टोला में श्री पुतुल देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत निर्मित आवास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में लाभुक को एक सप्ताह के अंदर लोगो लगाने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा उक्त योजना से संबंधित सम्पूर्ण अभिलेख उपलब्ध कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज को दिया गया। इसके उपरांत सखुआडाली पंचायत अन्तर्गत मेन रोड से अपशिष्ट प्रबंधन इकाई तक मिट्टी-सह-ईंट सोलिग कार्य, मनरेगा अन्तर्गत निर्मित अपशिष्ट प्रबंधन इकाई तथा अपशिष्ट् प्रबंधन इकाई परिसर में पेभर ब्लॉक चहारदीवारी निर्माण एवं सोख्ता निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत-सखुआडाली, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, ठाकुरगंज को योजना स्थल पर मानक के अनुरूप नागरिक सूचना पट्ट के अधिष्ठापन कराने का निदेश दिया गया। साथ ही मुखिया ग्राम पंचायत-सखुआडाली का उपयोगिता शुल्क जमा करने हेतु स्थानीय लोगों को प्रेरित करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कार्यक्रम पदाधिकारी ठाकुरगंज, कनीय अभियंता सहित अन्य मनरेगा कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजन भी उपस्थित थे।