प्रदीप शर्मा : बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के द्वारा 67 वी. प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित किया गया | आयोग द्वारा 802 रिक्तियों के विरुद्ध परीक्षा आयोजित की गई थी, 67वी. BPSC मुख्य परीक्षा में साक्षात्कार के लिए 2104 अभ्यर्थी सफल घोषित किया गया था इन सभी अभ्यर्थियों के लिए मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें, कुल 799 अभ्यर्थी सफल हुए,
जिसमे सीमांचल के कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल किया जिसमे से एक किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत निवासी सुनील कुमार पंडित ने पहले अटेम्प में ही BPSC पास कर इलाके का नाम रोशन किया, और अनुमंडल पिछड़ा व अत्यंतपिछड़ा पदाधिकारी के लिए चुने गए, जिसकी चर्चा अब पुरे जिलेभर में होने लगी, इस सन्दर्भ में सुनील कुमार पंडित ने बताया की फिलहाल वो भारतीय लेखा तथा लेखापरीक्षक विभाग, बेंगलुरु में कार्यरत है, उन्होंने बताया उनकी प्रारंभिक पढ़ाई गाँव के ही चूरली प्राथमिक विद्यालय में हुई फिर 2021 में इग्नू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और सरकारी नौकरी लगने के बाद बेंगलुरु में तत्काल कार्यरत है,