Advertisements
Advertisements

नगर पंचायत ने 10 वी. की छात्राओं को कराया निशुल्क ऑनलाइन माध्यम शिक्षा


हर्ष सिंह : नगर पंचायत ने 10 वी. की छात्राओं को कराया निशुल्क ऑनलाइन माध्यम शिक्षा, कोरोना कल के दौरान से ऑनलाइन माध्यम शिक्षा का चलन काफी बढ़ चुका है जहां एक और कई सारे निजी शिक्षण संस्थान निर्धारित शुल्क अनुसार अब सीधे ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा का प्रसारण कर रहे हैं, जो डिजिटल भारत का शिक्षा प्राप्त करने का एक बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है, बिहार में कई लाखों छात्राएं इस माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी छात्राएं हैं जो निर्धारित शुल्क देने में आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है,

इन्हीं सब बातों को देखते हुए बिहार का ठाकुरगंज नगर पंचायत मुख्यपार्षद श्रीकृष्ण सिंह ने एक बेहतरीन पहल करते हुए चिन्हित दसवीं छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन कराने के उद्देश्य से पटना दीपक कुमार नामक एक शिक्षक से संपर्क साधकर दिन रविवार कों न. प. अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह ने अपने पार्षदों के साथ फीता काट कर चिन्हित सभी 50 छात्राओं को पठन-पाठन हेतु व्यवस्था उपलब्ध कराई गई | जिसकी चर्चा अब पूरे नगर भर में होने लगी, इस मौक़े पर उप-मुख्यपार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिन्हा, पार्षद अमित सिन्हा, मयंक शांडिल्य, दिलीप यादव, सम्भु गणेश, वार्ड पार्षद सज्जन दस उर्फ़ बबलू दस, अनिल महाराज, राजीव झा, प्रदीप साह, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 8 व अन्य मौजूद थे,