Advertisements
Advertisements

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन किशनगंज के द्वारा आयोजित साइकिल रैली

दिन बुधवार 11 अक्टूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम बालिकाओं के साइकिल रैली को प्रभारी डीएम – सह – उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन किशनगंज के द्वारा आयोजित साइकिल रैली में प्रभारी डीएम – सह – उप विकास आयुक्त किशनगंज के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी /आईसीडीएस – सह- नोडल पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास निगम, अनुमंडल पदाधिकारी – सह- जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम,जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ उपस्थित रहे।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साइकिल रैली में बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साइकिल रैली के बाद छात्राओं के साथ संवाद आयोजित किया गया, जिसमे महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, कम उम्र में शादी न करने, दहेज प्रथा खत्म करने,महिला सशक्तिकरण, आदि हेतु बालिकाओं /महिलाओं को प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर आईसीडीएस, पोषण अभियान के जिला समन्वयक, आईएससी/कैलाश सत्यार्थी फ़ाउंडेशन, पीरामल फ़ाउंडेशन एवं यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि, प्रयास संस्था के सभी कर्मी सम्मिलित हुए।